Blue Aadhaar Card Benefits: पिछले कुछ सालों में आधार कार्ड (Aadhaar Card) का इस्तेमाल बहुत तेजी से बढ़ा है. आजकल के समय में यह सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट (Important Documents) बन चुका है. लगभग देश के हर व्यस्क के पास आधार कार्ड है. इसके जरिए आप कई सरकारी योजना (Government Scheme) का लाभ उठा सकते हैं. इसकी बढ़ती उपयोगिता के कारण अब UIDAI ने इसे बच्चों के लिए भी जारी करना शुरू कर दिया है. 5 साल से कम उम्र के बच्चें को लिए जारी होने वाला कार्ड 'नीला आधार कार्ड' (Blue Aadhaar Card) कहलाता है. नीले आधार कार्ड का नाम सुनकर ही सबसे पहले मन में ख्याल होता है कि इसका नाम नीला आधार क्यों रखा गया है?
क्या है नीला आधार कार्ड?
पांच साल से कम उम्र के बच्चों को नीला आधार कार्ड जारी किया जाता है. बच्चे के जन्म के बाद आप उसका नीला आधार कार्ड बनवा सकते हैं. यह आधार कार्ड सामान्य आधार कार्ड की तरह ही होता है लेकिन, इसमें बच्चे के बायोमेट्रिक जानकारी नहीं दर्ज होती है. यह 0 से 5 साल के उम्र के बच्चों का बनता है और इससे बच्चे के माता-पिता के आधार कार्ड से लिंक कर दिया जाता है. इसे आम आधार कार्ड की तरह आईडी प्रूफ के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. इसमें भी 12 नंबर का यूनिक अंक दिया जाता है. 5 वर्ष के बाद यह अमान्य हो जाता और फिर पांच साल पूरे होने के बाद इसमें बच्चे की बॉयोमीट्रिक जानकारी अपडेट (Biometric Details Update) करने के बाद यह रेगुलर आधार में बदल जाता है.
नीला आधार बनाने के लिए चाहिए यह डॉक्यूमेंट-
- बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate)
- स्कूल आईडी (School ID)
- माता पिता का आधार नंबर
नीला आधार बनवाने की प्रक्रिया-
1. नीला आधार बनाने के लिए ऊपर दिए गए डॉक्यूमेंट ले आधार सेंटर जाएं.
2. यहां एनरोलमेंट फॉर्म फिल करें.
3. फिर यहां माता-पिता का आधार नंबर भी दर्ज कराए.
4. इसके बाद आपसे एक मोबाइल नंबर दर्ज करने को कहा जाएगा.
5. इसके बाद बच्चे को एक फोटो ली जाएगी और बच्चे के डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करने के बाद नीला आधार जारी कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-