निवेशकों के लिए आने वाला सप्ताह कमाई का मौका लेकर आ रहा है. स्टॉक मार्केट में कुछ कंपनियों की लिस्टिंग हो रही है तो वहीं कुछ कंपनियां सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रही हैं. एक मेनबोर्ड और चार एसएमई आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहे हैं. इन आईपीओ के जरिए 938 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान है. 


वहीं पिछले सप्ताह के दौरान IRM एनर्जी का 545 करोड़ रुपये का आईपीओ आया था. मेनबोर्ड आईपीओ में आने वाले सप्ताह में ब्लू जेट हेल्थकेयर का आईपीओ आया आएगा. 


ब्लू जेट हेल्थकेयर


यह आईपीओ सदस्यता के लिए 25 अक्टूबर को खुलेगा और 27 अक्टूबर को बंद होगा. कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 329-346 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी का प्लान 840 करोड़ रुपये जुटाना है. आप इस आईपीओ में कम से कम 43 शेयर खरीदा जा सकता है. इसका फेस वैल्यू 2 रुपये प्रति इक्विटी शेयर है और कुल 2.42 करोड़ का शेयर सेल करेगी. इस आईपीओ का 50 फीसदी हिस्सा इंस्टीट्यूशनल बायर्स, 35 फीसदी रिटेन इंवेस्टर्स और 15 फीसदी नॉन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा गया है. ब्लू जेट हेल्थकेयर कंट्रैक्ट के तहत फार्मास्युटिकल और हेल्थकेयर संबंधी प्रोडक्टर डेवलप करता है और उसकी आपूर्ति करता है. 


एसएमई सेक्टर के चार आईपीओ 


एसएमई के चार आईपीओ भी अगले हफ्ते के दौरान आ रहा है. इसमें पैरागॉन फाइन, शांथला एफएमसीजी प्रोडक्ट्स, मैत्रेय मेडिकेयर और ऑन डोर कॉन्सेप्ट शामिल है. पैरागॉन फाइन 51.66 करोड़ रुपये का 51.66 लाख फ्रेश इक्विटी पेश करेगा. यह आईपीओ 26 अक्टूबर को खुलेगा और 30 अक्टूबर को बंद होगा. 


शांथला एफएमसीजी प्रोडक्ट्स और ऑन डोर कॉन्सेप्ट आईपीओ के माध्यम से क्रमशः 16 करोड़ रुपये और 31 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहे हैं. शांथला की सार्वजनिक पेशकश 27 अक्टूबर को खुलेगी और ऑन डोर कॉन्सेप्ट 23 अक्टूबर को शुरू होगी.


मैत्रेय मेडिकेयर के एसएमई आईपीओ साइज की जानकारी नहीं है. यह आईपीओ 18.16 लाख शेयरों का पूरी तरह से ताजा इक्विटी इश्यू है, 27 अक्टूबर को खुलेगी और 1 नवंबर को बंद होगी. 


ये भी पढ़ें 


Petrol Diesel Rate: लखनऊ, गुरुग्राम में महंगा और आगरा में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आपके शहर में फ्यूल रेट्स