नई दिल्लीः BMW ग्रुप की मोटरसाइकिल शाखा BMW Motorrad ने शुक्रवार को देश में दो नई बाइक F 750 GS और F 850 GS लॉन्च की हैं. इनकी शोरूम कीमत 11.95 लाख से 14.4 लाख रुपये के बीच है. BMW Motorrad, लग्जरी कार बनाने वाली BMW ग्रुप की प्रीमियम मोटरसाइकिल शाखा है.
BMW Motorrad इंडिया ने एक बयान में कहा है कि ये दोनों मॉडल पूरी तरह बाहर तैयार (सीबीयू) किये गये हैं और इन्हें आज से BMW Motorrad डीलरों के पास बुक किया जा सकता है. G 750 GS के तीन एडिशन है, जिनकी कीमत 11.95 लाख से 13.4 लाख रुपये है.
इसी तरह से, BMW F 850 GS के भी तीन एडिशन हैं. इनकी शोरूम कीमत 12.95 से 14.4 लाख रुपये के बीच है. कंपनी ने कहा कि दोनों मॉडलों में दो सिलेंडर इंजन दिए गए हैं, जिनकी क्षमता 853 CC है.
क्या इस नवरात्रि घर ला पायेंगे महिन्द्रा मराज़ो, जानिये यहां
जल्द ही दिल्ली में कार पूलिंग रोकने के लिए आ सकते हैं नियम, सरकार ले सकती है बड़ा फैसला
ये भी देखेंः
50 खबरेंः भीमा कोरेगांव मामले में पांचों आरोपी चार हफ्ते तक नजरबंद, देखें देश-दुनिया की बड़ी खबरें