Personal Loan, Credit Card और BNPL-आपकी जरूरतों के लिए कौनसा ऑप्शन है सही, जानें
BNPL या क्रेडिट कार्ड या फिर पर्सनल लोन, आपके पैसों की जरूरतों को पूरा करने के लिए कौनसा विकल्प है सबसे सही, इसके लिए आपको इस लेख से कुछ मदद मिल सकती है.
![Personal Loan, Credit Card और BNPL-आपकी जरूरतों के लिए कौनसा ऑप्शन है सही, जानें BNPL, Credit card and personal loan difference is here, take all information Personal Loan, Credit Card और BNPL-आपकी जरूरतों के लिए कौनसा ऑप्शन है सही, जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/13/11bbdb3c88259f4cd88e7b60c4ad52c8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आपने आजकल Buy Now Pay Later टर्म के बारे में बहुत सुना होगा और इसका चलन तेजी से बढ़ता भी जा रहा है पर क्या आपको अपनी जरूरतों के लिए इस विकल्प को अपनाना चाहिए? यहां आपको इस सवाल का जवाब मिल सकता है. इसके अलावा आप ये भी जान पाएंगे कि अपनी निजी जरूरतों को पूरा करने के लिए आपके पास जब पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड की सुविधा है तो इस BNPL के ऑप्शन पर आप क्यों जाएंगे.
EMI के जरिए चुकाएं पर्सनल लोन पर ध्यान रखें ये बात
पर्सनल लोन लेते हैं तो ये रकम आपके बैंक खाते में सीधे आती है और इसके बाद चाहें तो ट्रेवल, वेडिंग, बीमारी के इलाज, घर की मरम्मत या अन्य किसी काम में आप इस पैसे को खर्च कर सकते हैं. ज्यादातर इस लोन का टेन्योर या अवधि 1 से 5 साल के बीच हो सकता है. साथ ही इसके ऊपर लगने वाले ब्याज को देखें तो ये 10 से 20 फीसदी सालाना के हिसाब से हो सकता है. हालांकि आप को ये जान लेना चाहिए कि ये लोन की ईएमआई समय पर न चुकाने के चलते आपके ऊपर भारी पेनल्टी लग सकती है और आप लोन के जाल में फंसकर रह सकते हैं.
Buy Now Pay Later (BNPL) को जानें
बाय नाऊ पे लेटर के ऑप्शन आजकल आपको टैक्सी एग्रीगेटर काफी ज्यादा मौकों पर देते हुए दिखाई दे सकते हैं पर इस विकल्प को आजकल और कई अवसरों पर भी देखा जा सकता है. ट्रेवल बुकिंग, फूड ऑर्डरिंग, राइड शेयरिंग, ऑनलाइन खरीदारी या ई-कॉमर्स के अलावा सर्विस वेबसाइट्स पर भी बीएनपीएल का ऑप्शन आपको मिल सकता है. जैसा कि नाम से ही आप समझ गए होंगे कि पहले खरीदें और दाम बाद में चुकाएं. हालांकि ये ऑप्शन भी इतना आसान नहीं है जितना दिखता है. इसका रीपेमेंट आप ईएमआई के जरिए कर सकते हैं या पूरा का पूरा भुगतान बाद में कर सकते हैं. आपको जीरो इंटरेस्ट ईएमआई भी बीएनपीएल पर मिल सकती है. हालांकि ये अभी भी प्रचलन में कम है पर इसके जरिए आप अपने कई खर्चों को हिस्सों में बांटकर अपना एकमुश्त खर्चों का बोझ कम कर सकते हैं.
क्रेडिट कार्ड के जरिए भी पूरी कर सकते हैं ख्वाहिशें पर वहां भी चूकने पर देना होगा ऊंचा ब्याज
इस तरह ऊपर के दोनों ऑप्शन को देखें तो क्रेडिट कार्ड और बीएनपीएल के बेस्ट फीचर्स को लेकर क्रेडिट कार्ड की सुविधा ले सकते हैं. इसमें आप पहले क्रेडिट के दम पर खरीदारी कर लें और फिर आपको ये बिल चुकाने के लिए लंबा समय दिया जाता है. इस पर भी अगर आप समय से बिल नहीं चुका पाते हैं तो आउटस्टैंडिंग अमाउंट को ईएमआई में कन्वर्ट करके धीरे धीरे चुका सकते हैं. 3 महीने से लेकर 2 साल तक के बीच का समय आपके जितनी राशि बची है उस पर आधारित होकर समय मिल सकता है. हालांकि ये एक बहुत ही महंगा सौदा हो सकता है जिसपर आपको 20 फीसदी तक का ऊंचा ब्याज देना पड़ सकता है.
तो यहां पर आपने पर्सनल लोन, क्रेडिट कार्ड और बाय नाउ पे लेटर के कुछ अच्छे और कुछ निगेटिव पहलू को जान लिया है. अपनी जरूरतों, फाइनेंशियल कंडीशन और समय के मुताबिक आप इनमें से कौनसा विकल्प लेना है वो चुन सकते हैं.
ये भी पढ़ें
भारत का AADHAAR अब ग्लोबल बनने की राह पर, जानिए क्या हुआ ऐसा जिससे आधार बनेगा दुनिया में नई पहचान
Gold & Silver Rate Today: जानें आज सोना खरीदना आपके लिए सस्ता होगा या महंगा, चांदी के रेट भी जानें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)