Buy Now Pay Later: ई-कॉमर्स कंपनियों के ऑफर में फंस रहे कस्टमर्स, बिना पैसे करते हैं खरीदारी; जानें क्या होगा अंजाम
E-Commerce Companies ही कस्टमर्स को Buy Now Pay Later जैसी लुभावनी योजनाओं का ऑप्शन देना शुरू कर दिया है. इससे आप तुरंत पेमेंट किए बिना ही खरीदारी कर लेते हैं.
Buy Now, Pay Later Schemes: देशभर में करोड़ों लोग मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं. इनकी संख्या बढ़ने के साथ ही सबसे ज्यादा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म (e-commerce Platform) भी बढ़ गए हैं. ई-कॉमर्स पर खरीदारी का दायरा काफी बढ़ गया हैं, जिसके कारण बैंक से क्रेडिट-डेविट कार्ड (Credit-Debit Card) का इस्तेमाल काफी हद तक बढ़ता जा रहा हैं. कई तरह के पेमेंट ऐप (Payment App) की वजह से ऑनलाइन शॉपिंग (Shopping Online) और इंटरनेट पर खरीदारी की जा रही हैं.
देखें क्या है ऑफर
आपको बता दें कि अब ई-कॉमर्स कम्पनियां (E-Commerce Companies) ही कस्टमर्स को ‘बाई नाऊ, पे लेटर’- Buy Now Pay Later यानी ‘अभी खरीदें और पैसे बाद में दें’ जैसी लुभावनी योजनाओं का ऑप्शन दे रही हैं. इससे आप तुरंत पेमेंट किए बिना ही खरीदारी कर लेते हैं. इसमें पेमेंट करने के लिए 15 से 45 दिनों का समय मिल जाता है. पेमेंट डेट पर आपकी ओर से खर्च की गई रकम आपके बैंक खाते से डेबिट होती है. आप अगर पेमेंट डेट पर एकमुश्त भुगतान नहीं करना चाहते हैं तो आप पूरी रकम को EMI से दे सकते हैं.
ये हैं खासियत
Buy Now, Pay Later या बीएनपीएल (BNPL) एक भुगतान विकल्प है. इसमें खरीदार अपनी जेब से तुरंत भुगतान किए बिना खरीदारी कर सकता है. साथ ही तय ब्याज मुक्त अवधि में भुगतान कर सकता है. सुविधा प्रदान करने वाली कंपनी खरीदार की ओर से व्यापारी के साथ बिल का एकमुश्त निपटान करती है और खरीदार धीरे-धीरे 3 या अधिक किश्तों में भुगतान करता है.
EMI से कर सकते हैं पेमेंट
राशि का भुगतान या तो एकमुश्त या बिना लागत के समान मासिक किस्तों (EMI) में कर सकते हैं. तय अवधि में भुगतान नहीं कर पाने पर बीएनपीएल सुविधा देने वाली कंपनी आपसे ब्याज वसूलती है. यह खरीदार के क्रेडिट स्कोर को भी प्रभावित करता है. आम तौर पर, ब्याज मुक्त अवधि 15 से 45 दिनों तक होती है. और क्रेडिट सीमा 500 रुपये से 30,000 रुपये तक रहती है.
ऐसे करता हैं काम
सभी BNPL सर्विस प्रोवाइडर ऑपरेशनल मॉडल को नियम और शर्तों के साथ साझा करते हैं. पहली बार BNPL सुविधा का उपयोग करने वाले खरीदारों को प्रोवाइडर के प्लेटफॉर्म पर अपने केवाईसी औपचारिकताओं को पूरा करना होगा.
इसके बाद खरीदार BNPL विकल्प का उपयोग करके खरीदारी कर सकते हैं. आप डाउन पेमेंट करके शेष राशि किस्तों में जमा कर सकते हैं. रि-पेमेंट बैंक ट्रांसफर, चेक, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या सीधे बैंक खाते से किया जा सकता है. गैजेट्स, फूड डिलीवरी, ट्रैवल बुकिंग, किराना और अन्य खर्चों के लिए बीएनपीएल का लाभ उठाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें -
ITR Refund: अगर समय से पहले भर चुके हैं अपना ITR, फिर भी नहीं मिला रिफंड, ऐसे देखें क्या हैं कारण
Gail India: गेल इंडिया ने दिया धमाकेदार रिटर्न, 1 लाख के बनाए 92 लाख रुपये, देखें पूरी डिटेल