Boat IPO: Boat ब्रांड्स के नाम से ईयरफोंस और स्मार्टवॉच बेचने वाली कंपनी ईमैजिन मार्केटिंग (Imagine Marketing ) अपना आईपीओ लेकर लाने की तैयारी में है. कंपनी ने 2,000 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने के सेबी के पास ड्रॉफ्ट पेपर (DRHP) दाखिल कर दिया है. ड्रॉफ्ट पेपर के मुताबिक कंपनी 900 करोड़ का फ्रेश इश्यू लेकर आएगी और 1100 करोड़ ऑफर फॉर सेल के तहत शेयर्स बेचे जाएंगे. कंपनी आईपीओ से मिले रकम से कर्ज का भुगतान करेगी. साथ ही कंपनी की योजना विदेश में मेक इन इंडिया ब्रांड के विस्तार की भी है।
बोट ने आईपीओ के लिए एक्सिस कैपिटल, क्रेडिट सुईस सिक्योरिटीज, आईसीआईसीआई सिक्योरिटिज को बुक रनिंग लीड मैनेजर्स नियुक्त किया है. 2016 में Boat कंपनी की स्थापना की गई थी. जो ईयरफोंस, स्पीकर्स और स्मार्टवॉच क्षेत्र के दिग्गज लीडर के तौर पर उभरा है. 31 मार्च को खत्म हुए पिछले वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी का रेवेन्यू 1500 करोड़ रुपये रहा था जिसपर 78 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.
boAt wearables की पैरेंट कंपनी Imagine Marketing boAt, ब्रांड को अब विदेशों में भी भुनाने की तैयारी में है. कंपनी के को-फाउंडर अमन गुप्ता ने कहा कि मेक इन इंडिया ( Make In India) स्ट्रैटजी के तहत 2022-23 की पहली तिमाही में 60 लाख यूनिट्स की मैन्युफैक्चरिंग ( Manufacturing) का लक्ष्य रखा है. कंपनी कॉंट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस कर रही है.
Imagine Marketing की नजर इस फेस्टिव सीजन ( Festive Season) पर है. कंपनी नए प्रोडक्ट के जरिए फेस्टिव सीजन को भुनाने की कोशिश में है. कंपनी का मानना है कि फेस्टिव सीजन में लोग boAt smartwatches जैसे प्रोडक्ट को गिफ्ट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
RBI Repo Rate Hike: और महंगी होने वाली है आपकी EMI! बुधवार से शुरू हो रही आरबीआई MPC की बैठक