Manufacturing in India: भारत सरकार देश में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत है. इसका असर दिखाई भी दे रहा है. कई कंपनियों ने चीन छोड़कर भारत में मैन्युफैक्चरिंग शुरू कर दी है. साथ ही कई कंपनियां कतार में भी हैं. बोट (boAt) के फाउंडर अमन गुप्ता (Aman Gupta) ने इसे कंपनियों की घर वापसी बताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमने कभी नहीं सोचा था कि कंपनियां भारत में मैन्युफैक्चरिंग करना चाहेंगी. मगर, अब सोच बदल रही है. उन्होंने उम्मीद जताई कि आगे भी और ज्यादा कंपनियां देश में ही अपने प्रोडक्ट बनाने पर ध्यान देंगी.
देश में मैन्युफैक्चरिंग करने से डरने लगे थे लोग
अमन गुप्ता ने कहा कि पहले लोग देश में मैन्युफैक्चरिंग करने से डरने लगे थे. यही वजह थी कि कई लोग अपना प्रोडक्शन देश के बाहर ले गए. बोट ने भी कभी नहीं सोचा था कि हम भारत में प्रोडक्शन करेंगे. हालांकि, अब परिस्थितियां बहुत बदल चुकी हैं. कंपनियां घर वापसी कर रही हैं. यह ट्रेंड लगभग सभी सेक्टर्स में देखा जा रहा है. कई स्टार्टअप भी अब देश में ही प्रोडक्ट बनाना चाहते हैं.
सरकार ने स्टार्टअप को दी बड़ी मदद
बोट के फाउंडर ने सीएनबीसी टीवी 18 को दिए इंटरव्यू में कहा कि देश में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा दिया जाना चाहिए. इसकी सख्त जरूरत है. पहले कंपनियां देश से भागने को तैयार थीं. अब वही वापस उतनी ही तेजी से देश की ओर लौट रही हैं. अमन गुप्ता ने इसे एक सकारात्मक संकेत बताया. उन्होंने माना कि इस बदलाव में सरकार की बड़ी भूमिका है. सरकार ने कंपनियों को देश में ही मैन्युफैक्चरिंग के लिए तैयार करने में अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि स्टार्टअप को फलने-फूलने के लिए सरकार की मदद की जरूरत पड़ती है. यह मदद पहले भी मिली और मुझे पूरी उम्मीद है कि यह आगे भी जारी रहेगी.
अब हमें मेक फॉर द वर्ल्ड की जरूरत
आजादी के 100वें साल 2047 तक विकसित भारत (Viksit Bharat 2047) के लक्ष्य पर अमन गुप्ता ने कहा कि हमें देखना होगा कि कैसे और कौन हमें इस माइलस्टोन तक पहुंचने में मदद देता है. देश में स्टार्टअप क्रांति हुई है. मेक इन इंडिया ने भी कई स्टार्टअप को मदद दी है. उन्होंने कहा कि वोट करते वक्त उनके दिमाग में ऐसी चीजें ही चल रही थीं. उन्होंने कहा कि अब सरकार को हमें हमारे ब्रांड पूरी दुनिया में ले जाने में मदद करनी चाहिए. अब हमें मेक फॉर द वर्ल्ड की जरूरत है.
ये भी पढ़ें
Lok Sabha Election: कारोबार जगत की इन बड़ी हस्तियों ने भी बढ़ चढ़कर लिया मतदान में हिस्सा