BOB Cardless Cash Withdrawal: बदलते समय के साथ बैंकिंग के तरीकों (Banking Process) में भी बड़े बदलाव आए हैं. आजकल ज्यादातर लोग बैंक की लाइनों में खड़े होकर कैश विड्रॉल करने के बजाय एटीएम से पैसे निकालना पसंद करते हैं. इसके लिए पहले आपको केवल एटीएम कार्ड (ATM Card) यानी डेबिट कार्ड (Debit Card) की जरूरत पड़ती है. लेकिन, क्या आपको पता है कि आप बिना एटीएम यानी डेबिट कार्ड के भी एटीएम (Cash Withdrawal without Debit Card) से पैसे निकाल सकते हैं.
जी हां सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक यानी बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों को यह सुविधा मिल रही है. आप अगर घर पर ही एटीएम कार्ड भूल गए हैं तब भी एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं. बैंक ने कार्डलेस विड्रॉल की इस सुविधा का नाम कैश ऑन मोबाइल (Cash on Mobile) रखा है. इस काम को आप केवल बैंक के मोबाइल ऐप M-Connect Plus App के जरिए कर सकते हैं. तो चलिए हम आपको बैंक ऑफ बड़ौदा के मोबाइल ऐप के जरिए कैश विड्रॉल के तरीके के बारे में बताते हैं-
मोबाइल ऐप के जरिए इस तरह करें कैश विड्रॉल-
- बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों को सबसे पहले अपने मोबाइल में BOB M-Connect Plus App ओपन करना होगा.
- आपको कार्डलेस ट्रांजैक्शन (Cardless Transaction) के लिए OTP जनरेट करना होगा.
- ऐप खोलने के बाद आप Premium Services ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
- कैश ऑन मोबाइल सर्विस के ऑप्शन को चुनें.
- अकाउंट नंबर और राशि को दर्ज करें.
- इसके बाद आप अपना Request सब्मिट करें.
- आपके Registered Mobile Number पर एक ओटीपी आएगा.
- इसके बाद का प्रोसेस आपको ATM में जाकर करना होगा.
एटीएम मशीन में फॉलो करें यह प्रोसेस-
अपने घर या ऑफिस के आसपास ATM जाकर Cash on Mobile के ऑप्शन का चुनाव करें. इसके बाद आपको यहां Registered Mobile नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करना होगा. फिर आप आसानी से कैश विड्रॉल कर पाएंगे.
ये भी पढ़ें-