Boeing Layoff Update : पिछले कुछ महीनों से मुश्किल हालातों का सामना कर रही अमेरिकी विमान कंपनी बोइंग (Boeing) ने वॉशिंगटन और कैलिफोर्निया में अपने सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. एसोसिएटेड प्रेस के हवाले से ये जानकारी मिली है. कंपनी ने कार्यबल में कटौती की घोषणा पहले ही की थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी ने वॉशिंगटन में करीब 400 और कैलिफोर्निया में 500 कर्मचारियों की छंटनी की है.
इस वजह से की गई छंटनी
कंपनी ने पहले ही वित्तीय और परिचालन संबंधी चुनौतियों का जिक्र करते हुए आने वाले समय में कर्मचारियों की संख्या में 10 फीसदी तक कटौती किए जाने की बात कही थी. बोइंग पिछले कुछ महीनों से मुश्किल दौर से गुजर रहा है. इससे पहले यहां के कई कर्मचारी दो महीने तक हड़ताल पर थे. हालांकि, सीईओ केली ऑर्टबर्ग (Kelly Ortberg) का कहना है कि ये छंटनी हड़ताल का परिणाम नहीं है, बल्कि जरूरत से ज्यादा कर्मचारियों की नियुक्ति होने की वजह से ऐसा किया गया है.
अभी निकाले जाएंगे और भी कर्मचारी
कंपनी ने छंटनी का ऐलान अक्टूबर में ही कर दिया था और नवंबर में काम से निकाले जाने वाले कर्मियों को इसकी सूचना दी जाने लगी. राज्य रोजगार एजेंसियों में दायर नोटिस से ये पता चलता है कि कर्मचारियों की छंटनी के इस पहले दौर से अमेरिका के 3500 लोग प्रभावित हुए हैं. इसका जिक्र द सिएटल टाइम्स में किया गया. इस छंटनी में इंजीनियरों से लेकर एनालिस्ट तक को काम से निकाला गया है.
तीन महीने तक की मिलेगी सैलरी
हालांकि, कंपनी ने कर्मचारियों के दो महीने तक पेरोल पर बने रहने की भी बात कही है. इसके बाद पुन: 21 फरवरी तक फिर से कई लोग काम से निकाले जाएंगे. कंपनी ने कहा है कि इन सभी कर्मचारियों को तीन महीने तक सैलरी मिलती रहेगी, साथ ही इस अवधि तक स्वास्थ्य बीमा के लाभ के भी हकदार होंगे.
Credit Card Fraud: क्या आपके क्रेडिट कार्ड की डिटेल ऑनलाइन है safe? इन तरीकों से दें जालसाजी को मात