बॉलीवुड में इन दिनों लग्जरी प्रॉपर्टी खरीदने की होड़ मची हुई है. क्या एक्टर और क्या डाइरेक्टर-प्रोड्यूसर... सभी एक के बाद एक लग्जरी प्रॉपर्टी खरीदे जा रहे हैं, जिससे मुंबई के लग्जरी प्रॉपर्टी मार्केट में सरगर्मियां तेज हैं. अब लिस्ट में नया नाम जुड़ा है बॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर दिनेश विजन का, जिन्होंने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का नया घर खरीदा है.


देश के सबसे महंगे सौदों में एक


दिनेश विजन मैडॉक फिल्म्स के फाउंडर हैं. इस बैनर के तले हाल-फिलहाल में कई हिट फिल्में बनी हैं, जिनमें कॉकटेल, हिन्दी मीडियम और स्त्री जैसे नाम शामिल हैं. इन फिल्मों से हुई कमाई से प्रोड्यूसर दिनेश को भी काफी फायदा हुआ है. तभी उन्होंने एक नए घर की ऐसी डील की है, जो न सिर्फ मुंबई बल्कि पूरे देश के प्रॉपर्टी मार्केट के सबसे महंगे सौदों में से एक है.


रुस्तमजी के टावर में है घर


ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, दिनेश ने यह घर मुंबई के पाली हिल एरिया में लिया है. दिनेश का नया घर एक लग्जरी डुप्लेक्स है, जिसकी कीमत करीब 103 करोड़ रुपये बताई जा रही है. यह डुप्लेक्स सुपर प्रीमियम रेसिडेंशियल टावर रुस्तमजी परिश्रम में है और एरिया 7,800 स्क्वेयर फीट से ज्यादा है. प्रॉपर्टी में टावर का 15वां और 16वां फ्लोर शामिल है.


सुहाना ने खरीदी थी ये प्रॉपर्टी


इससे पहले हाल ही में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने कई प्रॉपर्टी खरीदी थी. इस साल वह 3 घर खरीद चुकी हैं. उसके अलावा उन्होंने हाल ही में अलीबाग इलाके में करीब 13 करोड़ रुपये में एक प्लॉट भी खरीदी.


दीपिका-रणवीर का नया घर


पिछले कुछ महीनों के दौरान दीपिका पादुकोण व रणवीर सिंह, अजय देवगन, कार्तिक आर्यन, आलिया भट्ट व रनबीर कपूर, दिशा पाटनी, अर्जुन कपूर, रानी मुखर्जी जैसे बॉलीवुड सेलिब्रेटी भी लग्जरी प्रॉपर्टी खरीद चुके हैं. दीपिका और रणवीर ने मिलकर बांद्रा वेस्ट में 119 करोड़ रुपये का घर लिया था.


ये लोग भी कर चुके हैं सौदा


आईनॉक्स ग्रुप के प्रमोटर्स में से एक सिद्धार्थ जैन ने हाल ही में समुद्र किनारे 144 करोड़ रुपये का घर लिया था, जो वर्ली इलाके में डॉ एनी बेसेंट रोड पर स्थित है. इसी तरह जाह्नवी कपूर ने बांद्रा वेस्ट में 65 करोड़ रुपये का घर लिया था. दूसरी ओर अमिताभ बच्चन ने दिल्ली स्थित अपने एक पुराने घर का 23 करोड़ रुपये में हाल ही में सौदा किया था.


ये भी पढ़ें: बाजार पर बना हुआ है पिछले सप्ताह का दबाव, घाटे में हुई सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत