रिलायंस रिटेल और दीपिका पादुकोण की कंपनी बने पार्टनर, जानें डील के डिटेल्स
Deepika Padukone Isha Ambani Partnership: दीपिका पादुकोण के वैलनेस ब्रांड 82°E ने ईशा अंबानी की रिलायंस रिटेल के प्लेटफॉर्म Tira के साथ साझेदारी का ऐलान किया है. आइए जानते हैं इस बारे में.
Deepika Padukone Isha Ambani Partnership: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के वेलनेस ब्रांड 82°E ने ईशा अंबानी की रिलायंस रिटेल के ब्यूटी प्लेटफॉर्म टीरा (Tira) के साथ पार्टनरशिप करने का ऐलान किया है. इस साझेदारी के बाद दीपिका के ब्रांड 82°E के प्रोडक्ट्स अब टीरा के ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह के प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगे.
टीरा स्टोर्स पर मिलेंगे 82°E के प्रोडक्ट्स
दीपिका पादुकोण के ब्रांड 82°E ने ऐलान किया है कि वह महिलाओं के लिए वेलनेस प्रोडक्ट्स के साथ-साथ अब पुरुषों के लिए भी स्किनकेयर और बॉडी केयर प्रोडक्ट्स लेकर आया है. अब ब्रांड 82°E के हल्दी शील्ड, अश्वगंधा बाउंस और लोटस स्प्लैश जैसे कई प्रोडक्ट्स टीरा प्लेटफॉर्म पर मिल पाएंगे. ब्रांड 82°E के प्रोडक्ट्स ऑफलाइन टीरा के दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और पुणे के स्टोर्स पर मिलेंगे. बाद में इन प्रोडक्ट्स को अन्य शहरों के स्टोर में भी उपलब्ध कराया जाएगा.
View this post on Instagram
ईशा अंबानी ने कही यह बात
रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (Reliance Retail) की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ईशा अंबानी (Isha Ambani) ने इस पार्टनरशिप के बाद कहा कि रिलायंस रिटेल और 82°E की यह पार्टनरशिप को लेकर हम बेहद उत्साहित हैं. 82°E एक फेमस ब्रांड है. इस साझेदारी की मदद से हम ग्राहकों को प्रीमियम ब्यूटी प्रोडक्ट्स पहुंचा पाएंगे. हम इस पार्टनरशिप के जरिए पहली बार ऑफलाइन माध्यम से 82°E के प्रोडक्ट्स को मार्केट में पेश करने जा रहे हैं.
दीपिका पादुकोण ने जाहिर की खुशी
वेलनेस ब्रांड 82°E की को फाउंडर दीपिका पादुकोण ने अपने ब्रांड की टीरा के साझेदारी पर जानकारी देते हुए कहा कि हमें बेहद खुशी हो रही है कि अब 82°E के प्रोडक्ट्स अब रिलायंस रिटेल के ऑनलाइन और ऑफलाइन टीरा स्टोर पर मिल पाएंगे. हम इसके जरिए लोगों के लिए रोजाना के स्किनकेयर और सेल्फकेयर को आसान बनाने की कोशिश कर रहे हैं. इसके साथ ही हम इस खास मौके पर पुरुषों के लिए भी विशेष रेंज लॉन्च करने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें
भारत में काम करने के लिहाज से बेस्ट हैं यह कंपनियां, LinkedIn ने जारी की टॉप-25 की लिस्ट