इन दिनों देश में स्टार्टअप्स की धूम है. काफी लोग अपनी नौकरियां छोड़ कर बिजनेस की ओर रुख कर रहे हैं साथ ही नए-नए आईडियाज पर काम कर रहे हैं. फिल्मी सितारे भी इन स्टार्टअप्स की ओर आकर्षित हुए हैं और निवेश के लिए इन्हें बेहतर विकल्प मान रहे हैं. इस खबर में हम आपको ऐसे ही कुछ बॉलीवुड स्टार्स के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने स्टार्टअप्स में निवेश किया है.


- इस लिस्ट में पहला नाम है दीपिका पादुकोण का जिन्होंने मुंबई के एपीगामिया नाम के स्टार्टअप में पैसा लगाया है. हेल्थ फूड आधारित ये स्टार्टअप ग्रीक योगार्ट बनाता है. साल 2015 में इस कंपनी की शुरुआत हुई थी.


25 दिसंबर को पूरी दुनिया में मनाया जाता है क्रिसमस का त्यौहार, जानिए क्या है सांता क्लॉज की कहानी


- हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने भी बंबल नाम के डेटिंग एप में निवेश किया है. भारत में साल 2018 में आई इस कंपनी के एप बंबल को महिलाओं को ध्यान में रख कर बनाया गया है. इसमें कई ऐसे फीचर हैं जो यूजर एक्सपीरिएंस को अच्छा बनाते हैं.


- साल 2015 में अमिताभ बच्चन ने जिद्दू नाम के स्टार्टअप में निवेश किया था. जिद्दू एक क्लाउड सर्विस प्रोवाइडर है और अमिताभ बच्चन ने इसमें भारी भरकम निवेश किया है.


बीएसएनएल ने पेश किया मित्रम प्लस प्लान, मिलेगा 5 जीबी डेटा और 250 मिनट कॉलिंग रोजाना


- आमिर खान ने भी किराए पर फर्नीचर देने वाली एक ऑनलाइन कंपनी फर्लेंको में पैसा लगाया है. 2017 में आमिर खान ने इस कंपनी में करीब 2 करोड़ रुपये लगाए थे और कंपनी ने ऑफिशियली इस बात को कन्फर्म भी किया था.


- एश्वर्या राय ने अपनी मां के साथ मिल कर एम्बी नाम के एक स्टार्टअप में निवेश किया है. 2017 में इस स्टार्टअप की शुरुआत की गई थी. ये कंपनी हवा की गुणवत्ता के आंकडे जमा करती है जिसको कन्ज्युमर को दिए जाते हैं.


- आयुष्मान खुराना ने भी गुड़गांव की एक कंपनी में अपना पैसा लगाया है. इस स्टार्टअप का नाम है- द मैन कंपनी. ये कंपनी पुरुषों के लिए सौन्दर्य उत्पादों पर काम करती है. आयुष्मान खुराना इस कंपनी के ब्रैंड एंबेसेडर भी हैं.