मुंबई के इतिहास का सबसे बड़ा जमीन सौदा, बॉम्बे डाइंग 5200 करोड़ रुपये में बेचेगी 22 एकड़ जमीन
Bombay Dyeing Land Deal: बॉम्बे डाइंग ने मुंबई के इतिहास का सबसे बड़ा जमीन सौदा कर लिया है और ये सुमितोमो रिएल्टी एंड डेवलपमेंट कंपनी को 22 एकड़ जमीन 5,200 करोड़ रुपये में बेचेगी.
Bombay Dyeing Land Deal: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के इतिहास का सबसे बड़ा जमीन सौदा (Mumbai Land Deal) हुआ है. वर्ली में इस लैंड की बिक्री के जरिए बॉम्बे डाइंग 5200 करोड़ रुपये हासिल करेगी. बॉम्बे डाइंग (Bombay Dyeing) जापान की सुमितोमो रिएल्टी एंड डेवलपमेंट कंपनी को 22 एकड़ जमीन 5,200 करोड़ रुपये में बेचेगी. वाडिया ग्रुप की बॉम्बे डाइंग ने आज एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है.
बॉम्बे डाइंग ने शेयर बाजार को दी सूचना
बॉम्बे डाइंग ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि सुमितोमो की सब्सिडियरी गोइसू इस डील का पेमेंट दो फेज में करेगी. पहले फेज में 4,675 करोड़ रुपये और बाकी 525 करोड़ रुपये कुछ शर्तों के पूरे होने के बाद चुकाए जाएंगे. बयान के मुताबिक इस सौदे को मंजूरी देने के लिए बॉम्बे डाइंग के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने बुधवार को बैठक की. इस सौदे को अब शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मिलनी बाकी है और उनकी मंजूरी के बाद ये सौदा पूरा करने की दिशा में कदम पक्के हो जाएंगे.
लैंड डील से मिली रकम का इस्तेमाल कंपनी कहां करेगी
बॉम्बे डाइंग इस डील से मिली रकम का इस्तेमाल अपने कर्ज को चुकाने और भविष्य के प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए करेगी. कंपनी ने एक्सचेंज को दी सूचना में इस बात का उल्लेख किया है कि
बॉम्बे डाइंग के शेयरों में जबरदस्त उछाल
बॉम्बे डाइंग के शेयरों में आज इस खबर के चलते जोरदार उछाल देखा गया. कंपनी का शेयर 6.93 फीसदी की जबरदस्त उछाल के साथ 140.50 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है. कंपनी के मार्केट कैप में आज जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई और ये 2901 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. हालांकि कंपनी ने जो लैंड डील की है उसकी कीमत ही कंपनी के कुल मार्केट कैप से काफी ज्यादा है. 5200 करोड़ रुपये की ये लैंड डील बॉम्बे डाइंग के कारोबार के लिए बेहद फायदे का सौदा साबित हो सकती है.
ये भी पढ़ें