शेयर बाजार महीनों के इंतजार के बाद रैली दिखा रहे हैं. जुलाई महीना घरेलू शेयर बाजार के लिए बंपर साबित हुआ है. महीने के दौरान बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ने कई बार उच्च स्तर का रिकॉर्ड बनाया. हालांकि लगातार 3 सप्ताह की रैली के बाद पिछला सप्ताह थोड़ा सुस्त साबित हुआ और दोनों सूचकांकों में हल्की गिरावट दर्ज की गई. बाजार में लौटी रैली से निवेशकों को कमाई करने के खूब मौके मिल रहे हैं.


क्या होता है बोनस शेयर


घरेलू बाजार में निवेशक बाजार की रैली के अलावा डिविडेंड और बोनस से भी कमाई कर रहे हैं. अगस्त महीना भी खाली नहीं रहने वाला है. महीने के दौरान 4 कंपनियों के निवेशकों को बोनस में शेयर मिलने वाले हैं. ऐसे में इन कंपनियों के शेयरधारकों को बिना अतिरिक्त खर्च के फ्री में शेयर मिल जाएंगे. कंपनियां अपने शेयरधारकों को रिवार्ड की तरह बोनस में शेयर जारी करती हैं. यह एक तरह से भरोसा दिखाने वाले इन्वेस्टर्स को कमाई में शेयर देना है.


कामधेनु वेंचर्स (Kamdhenu Ventures)


पेटिंग व कोटिंग प्रोडक्ट बनाने वाली इस कंपनी के शेयरधारकों को एक शेयर के बदले एक शेयर मिलने वाले हैं. यह शेयर महीने के पहले दिन यानी 1 अगस्त, मंगलवार को एक्स-बोनस हो रहा है.


निनटेक सिस्टम्स (Nintec Systems)


निनटेक सिस्टम्स का शेयर 3 अगस्त को एक्स-बोनस हो रहा है. इस कंपनी के बोर्ड ने 4:5 के अनुपात में बोनस शेयर देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. मतलब निनटेक सिस्टम्स के शेयरधारकों को हर 4 पुराने शेयर के बदले बोनस में 5 नए शेयर मिलने जा रहे हैं.


राघव रैमिंग मास (Raghav Ramming Mass)


राघव रैमिंग मास का शेयर 8 अगस्त को एक्स-बोनस हो रहा है. इस कंपनी के बोर्ड ने 1:1 के अनुपात में बोनस इक्विटी शेयर देने का प्रस्ताव मंजूर किया है. इसका मतलब हुआ कि मौजूदा शेयरधारकों को हर 1 पुराने शेयर के बदले में 1 नए फ्री शेयर मिलने वाले हैं.


लैंकोर होल्डिंग्स (Lancor Holdings)


लैंकोर होल्डिंग्स का शेयर 18 अगस्त को एक्स-बोनस हो रहा है. इसके बोर्ड ने 1:2 के अनुपात में बोनस शेयर देने को मंजूरी दी है. इसका मतलब हुआ कि कंपनी के सभी मौजूदा शेयरधारकों को हर 1 पुराने शेयर के बदले 2 नए शेयर फ्री में मिलने वाले हैं.


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.