घरेलू शेयर बाजार इन दिनों लगातार नया रिकॉर्ड बनाने की राह पर लौट आया है. पिछले दो सप्ताह के दौरान बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी ने कई बार नया ऑल-टाइम हाई लेवल बनाया है. इस बीच बाजार में इन्वेस्टर्स को कमाने के कई मौके मिल रहे हैं. हर रोज कई कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं तो एक के बाद एक कई कंपनियां अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर दे रही हैं.


ये कंपनियां देने वाली हैं बोनस


बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, आने वाले दिनों में कई कंपनियों के शेयर एक्स-बोनस होने वाले हैं. उन कंपनियों में तापड़िया टूल्स, एपटेक, अनमोल इंडिया, अभिषेक इंटीग्रेशंस, लीडिंग लीजिंग फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट और एनडीआर ऑटो कम्पोनेंट्स जैसे नाम शामिल हैं. इस साल करीब 35 कंपनियां अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर देने का ऐलान कर चुकी हैं.


बोनस शेयर का ये मतलब


बोनस शेयर का मतलब एक तरह से कंपनियों के द्वारा अपने शेयरधारकों को दिया जाने वाला रिवार्ड है. कंपनियां मौजूदा शेयरधारकों को बोनस में बिना पैसे के अतिरिक्त शेयर प्रोवाइड करती हैं. उदाहरण के लिए अगर 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर का ऐलान हुआ है तो मौजूदा शेयरधारकों को हर 2 शेयर के बदले एक अतिरिक्त शेयर मिलेंगे. इसके लिए जिस तारीख के आधार पर लाभार्थी शेयरधारकों को चुना जाता है, उसे एक्स-बोनस डेट कहते हैं.


तापड़िया टूल्स (Taparia Tools)


इस कंपनी ने 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है. इसका मतलब हुआ कि कंपनी के सभी मौजूदा शेयरधारकों को हर 4 पुराने शेयर के बदले एक फ्री शेयर मिलने वाला है. कंपनी ने इसके लिए 11 जुलाई को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है. इस प्रस्ताव को अभी शेयरधारकों की मंजूरी मिलनी बाकी है.


एपटेक (Aptech)


एपटेक का शेयर 14 जुलाई को एक्स-बोनस हो रहा है. इस कंपनी के बोर्ड ने 2:5 के अनुपात में बोनस इक्विटी शेयर देने का प्रस्ताव मंजूर किया है. इसका मतलब हुआ कि मौजूदा शेयरधारकों को हर 2 पुराने शेयर के बदले में 5 नए फ्री शेयर मिलने वाले हैं. बोर्ड ने 6 रुपये प्रति शेयर की दर से अंतरिम लाभांश देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है. यह पिछले कुछ समय के दौरान मल्टीबैगर साबित हुआ है और पिछले साल इसमें 136 फीसदी की तेजी आई थी. इस साल अब तक यह शेयर 58 फीसदी की तेजी में है.


अनमोल इंडिया (Anmol India)


अनमोल इंडिया का शेयर 18 जुलाई को एक्स-बोनस हो रहा है. इस कंपनी के बोर्ड ने 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. मतलब भंसाली इंजीनियरिंग के शेयरधारकों को हर 4 शेयर के बदले बोनस में 1 शेयर मिलने जा रहे हैं. इसके शेयरों में इस साल अब तक 65 फीसदी की तेजी आई है.


अभिषेक इंटीग्रेशंस (Abhishek Integrations)


कंपनी के बोर्ड ऑफ डाइरेक्टर्स ने 1:1 के अनुपात में बोनस की मंजूरी दी है. इसका मतलब हुआ कि मौजूदा शेयरधारकों को हर एक शेयर के बदले एक नया शेयर मिलने वाला है. इसके लिए 19 जुलाई को रिकॉर्ड डेट सेट किया गया है.


लीडिंग लीजिंग फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट (Leading Leasing Finance and Investment)


कंपनी का शेयर 20 जुलाई को एक्स-बोनस होने वाला है. इसके बोर्ड ने भी 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है.


एनडीआर ऑटो कम्पोनेंट्स (NDR Auto Components)


वाहनों के कल-पुर्जे बनाने वाली इस कंपनी के शेयरधारकों को भी एक शेयर के बदले एक शेयर मिलने वाले हैं. यह शेयर 24 जुलाई को एक्स-बोनस हो रहा है.


रेमेडियम लाइफकेयर (Remedium Lifecare)


रेमेडियम लाइफकेयर का शेयर 29 जुलाई को एक्स-बोनस हो रहा है. इसके बोर्ड ने 9:5 के अनुपात में बोनस शेयर देने को मंजूरी दी है. इसका मतलब हुआ कि कंपनी के सभी मौजूदा शेयरधारकों को हर 9 पुराने शेयर के बदले 5 नए शेयर मिलने वाले हैं.


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें: खरीदने का आखिरी मौका, अगले 5 दिन में एक्स डिविडेंड हो रहे ये 55 स्टॉक