घरेलू शेयर बाजार फिर से रफ्तार पकड़ने लगा है और इसके साथ ही बाजार के इन्वेस्टर्स की उम्मीदें भी मजबूत होने लग गई हैं. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसे बनाने के मौके देख रहे हैं तो इस सप्ताह आपके लिए खूब मौके आने वाले हैं.


इतनी कंपनियां कर चुकी हैं ऐलान


3 जुलाई से शुरू हो रहे इस सप्ताह के दौरान कई शेयर एक्स-बोनस होने वाले हैं. इससे बाजार के निवेशकों को एक झटके में कमाई का मौका मिल सकता है. बाजार के आंकड़ों के अनुसार, इस साल अब तक 35 कंपनियां अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर देने का ऐलान कर चुकी हैं. इस सप्ताह भी 3 कंपनियां अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर देने वाली हैं.


क्या होता है बोनस शेयर?


आगे बढ़ने से पहले यह जान लेते हैं कि आखिर बोनस शेयर क्या होता है? दरअसल कई कंपनियां अपने शेयरधारकों को फायदा पहुंचाने के लिए उन्हें फ्री में शेयर देती है. ये नए शेयर उन्हें पहले से मौजूद शेयरों के बदले में दिए जाते हैं. फ्री में मिलने वाली इन्हीं शेयरों को बोनस शेयर कहा जाता है. उदाहरण के लिए अगर कोई कंपनी 10:1 अनुपात में बोनस शेयर देने का ऐलान करती हैं, तो इसका मतलब हुआ कि जिन इन्वेस्टर्स के पास पहले से उस कंपनी के 10 शेयर हैं, अब उनके पास 11 शेयर हो जाएंगे, क्योंकि कंपनी उन्हें फ्री में एक बोनस शेयर देने जा रही है.


रोटो पम्प्स (Roto Pumps)


अगले सप्ताह एक्स-बोनस होने वाले शेयरों में पहला नाम है रोटो पम्प्स का. इस कंपनी ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है. इसका मतलब हुआ कि कंपनी के सभी मौजूदा शेयरधारकों को हर एक शेयर के बदले एक फ्री शेयर मिलने वाला है. कंपनी ने इसके लिए 3 जुलाई को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है.


कंसाई नेरोलैक (Kansai Nerolac)


4 जुलाई मंगलवार को कंसाई नेरोलैक का शेयर एक्स-बोनस हो रहा है. इस कंपनी के बोर्ड ने 8 मई को हुई बैठक में 1:2 के अनुपात में बोनस इक्विटी शेयर देने के प्रस्ताव को मंजूर किया था. इसका मतलब हुआ कि मौजूदा शेयरधारकों को हर एक पुराने शेयर के बदले में दो नए फ्री शेयर मिलने वाले हैं.


भंसाली इंजीनियरिंग (Bhansali Engg)


भंसाली इंजीनियरिंग 5 जुलाई बुधवार को एक्स-बोनस हो रहा है. इस कंपनी के बोर्ड ने 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है. मतलब भंसाली इंजीनियरिंग के शेयरधारकों को हर 2 शेयर के बदले बोनस में 1 शेयर मिलने जा रहे हैं.


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया से आप भी बन सकते हैं करोड़पति, भारत के ही ये 6 लोग उदाहरण