SBI YONO Train Ticket Booking : अगर आप भी फेस्टिव सीजन में भारतीय रेल (Indian Railway) से यात्रा करने का प्लान बना रहे है. तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती हैं. इस खबर में आपको एसबीआई के योनो ऐप (SBI YONO App) से सस्ते रेल टिकट बुक करने के बारे में जानकारी दी जा रही है.


पेमेंट गेटवे शुल्‍क हटाया


SBI ने अपने ग्राहकों को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. योनो ऐप (YONO App) के जरिये रेलवे टिकट बुकिंग (Railway Ticket Booking) करने पर आपको सस्‍ते टिकट मिल सकते हैं. इस नोटिफिकेशन के अनुसार एसबीआई योनो ऐप के जरिये इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की साइट पर ट्रेन का टिकट बुक करते हैं तो ग्राहकों को कोई भी पेमेंट गेटवे शुल्‍क नहीं लगेगा. एसबीआई ने कहा कि योनो ऐप से टिकट खरीदने पर पेमेंट गेटवे शुल्‍क माफ़ रहेगा. 


कंपनी लगा रही है 30 रु का शुल्‍क 


आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ट्रेन का टिकट बुक करने के लिए आपको भुगतान करते समय कई तरह के पेमेंट गेटवे कंपनियां 30 रुपये तक शुल्‍क ले रही हैं. अगर आप SBI के योनो ऐप के जरिये यह टिकट खरीदते हैं तो यह शुल्‍क शून्‍य रहेगा.


लांच हुई SBI YONO 2.0 ऐप 


SBI ने अपने ग्राहकों को सभी बैंकिंग और लेनदेन सुविधाएं एक ही ऐप पर उपलब्‍ध कराने के लिए योनो ऐप की शुरुआत की थी. इसे सबसे पहले 2017 में शुरू किया गया था, और बाद में इस ऐप में कुछ और फीचर जोड़कर YONO 2.0 ऐप लांच किया हैं. इस ऐप के जरिये लोन का आवेदन, पैसों का लेनदेन और चेकबुक या कार्ड से जुड़ी सेवाओं का लाभ लिया जा सकता है.


टिकट बुक के लिए फॉलो करें ये स्टेप



  • सबसे पहले SBI YONO App खोलें और बुक एंड ऑर्डर सेक्‍शन में जाएं.

  • इसमें आपको IRCTC का आईकन दिख जाएगा.

  • इस क्लिक करते ही IRCTC का लॉगइन पेज खुलेगा.

  • इस पर बनी अपनी ID से लॉग इन करें, और टिकट बुक करने के लिए सभी जरूरी जानकारियां भरना होगा.

  • इसके बाद भुगतान पेज पर जाएंगे और अपने कार्ड या बैंक खाते की डिटेल भरकर भुगतान करेंगे.

  • ऐप पर टिकट के लिए भुगतान करते समय देखेंगे कि SBI आपसे पेमेंट गेटवे शुल्‍क नहीं ले रहा है.


ये भी पढ़ें


Rupee Fall Impact: रुपये की गिरावट का आम आदमी पर होगा बड़ा असर, जानें क्या महंगा होने के हैं आसार


Inflation: वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, महंगाई को 4 प्रतिशत से नीचे रखने का प्रयास कर रही है सरकार