नई दिल्लीः देश में कोरोना वायरस के कारण बनी स्थितियों की वजह से कंपनियों के लगातार छंटनी करने का सिलसिला जारी है. अब सिनेमा टिकट बुकिंग की ऑनलाइन सर्विस देने वाली कंपनी बुकमायशो ने रेवेन्यू कम होने की आशंका में 270 लोगों को या तो नौकरी से हटा दिया है या फिर उन्हें छुट्टी पर भेज दिया है.


बुकमायशो ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी और इसकी रोकथाम के लिये लगाये गये लॉकडाउन से आने वाले महीनों में राजस्व पर बड़ा असर पड़ने की आशंका के मद्देनजर 270 कर्मचारियों को या तो नौकरी से हटाना पड़ गया है या इन्हें छुट्टी पर भेजना पड़ गया है.


कंपनी ने कर्मचारियों को भेजा ई-मेल
कंपनी के मुख्य कार्यकारी आशीष हेमराजानी ने कर्मचारियों को भेजे ईमेल में कहा, ‘हमें आने वाले महीनों में राजस्व में काफी कमी आने की आशंका के अनुरूप अपनी लागत को कम करने के लिये बाध्य होना पड़ा है. इस कदम से बुकमायशो के भारत व वैश्विक स्तर के कुल 1450 कर्मचारियों में से करीब 270 लोगों पर प्रभाव पड़ेगा.’ उन्होंने कहा कि इन्हें या तो नौकरी से हटाया जा रहा है, या फिर इन्हें छुट्टी पर भेजा जा रहा है.


होमक्रेडिट इंडिया ने भी 1800 कर्मचारियों की छंटनी की
कोरोना वायरस महामारी की वजह से वित्तीय सेवाएं देने वाली कंपनी होमक्रेडिट इंडिया ने 1800 कर्मचारियों की छंटनी की है. इसके अलावा होमक्रेडिट इंडिया ने एक बयान में कहा, ‘कोरोनो वायरस महामारी ने हमारे जीवन के हर पहलू को प्रभावित किया है. इसने हममें से प्रत्येक लोगों, हमारे परिवारों, हमारे ग्राहकों, भागीदारों और व्यवसायों को प्रभावित किया है. इन परिस्थितियों ने हमें स्थिरता और व्यापार निरंतरता के लिये रणनीति पर नये सिरे से विचार करने को मजबूर किया है.’


कंपनी ने कहा कि दुर्भाग्य से इस कारण हमें अपनी टीम के आकार को कम करना पड़ रहा है. सावधानीपूर्वक विचार-विमर्श के बाद, हमने भारत में 1800 कर्मचारियों को कम करने का मुश्किल फैसला लिया है.


ओला-ऊबर जैसी कंपनियां भी कर चुकी हैं छंटनी
उल्लेखनीय है कि महामारी के कारण इससे पहले इंडियाबुल्स होम फाइनेंस, एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज, उबर, ओला और स्विगी सहित कई कंपनियों ने कर्मचारियों की छंटनी की है.


ये भी पढ़ें


आज आएंगे देश की जीडीपी के आंकड़े, वित्त वर्ष 2019-20 में आर्थिक विकास दर में भारी गिरावट का अनुमान