मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर को बूस्टर डोज, दस सेक्टरों के लिए 1.45 लाख करोड़ रुपये की PLI स्कीम
प्रोडक्ट लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम का सबसे बड़ा ऑटो और ऑटोमोबाइल सेक्टर को मिल रहा है. ऑटोमोबाइल और ऑटो कंपोनेंट सेक्टर को 57,042 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी मिल रही है.
![मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर को बूस्टर डोज, दस सेक्टरों के लिए 1.45 लाख करोड़ रुपये की PLI स्कीम Booster dose for manufacturing sector, 1.45 lakh Crore rupees for PLI Scheme मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर को बूस्टर डोज, दस सेक्टरों के लिए 1.45 लाख करोड़ रुपये की PLI स्कीम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/18231911/20200218112L.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सरकार ने दस सेक्टरों लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव को मंजूरी दे दी है. यह स्कीम 1.45 लाख करोड़ रुपये की है और इससे व्हाइट गुड्स, टेक्सटाइल, ऑटोमोबाइल और फार्मास्यूटिकल्स जैसे सेक्टरों में निवेश बढ़ने की पूरी उम्मीद है.
सबसे बड़ा हिस्सा ऑटोमोबाइल सेक्टर को
प्रोडक्ट लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम का सबसे बड़ा ऑटो और ऑटोमोबाइल सेक्टर को मिल रहा है. ऑटोमोबाइल और ऑटो कंपोनेंट सेक्टर को 57,042 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी मिल रही है. इसके बाद बैटरी मैन्यूफैक्चरिंग इंडस्ट्री को 18,100 करोड़ रुपये मिल रहे हैं. इलेक्ट्रिक वाहनों की मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए बैटरी इंडस्ट्री को PLI के दायरे में रखा गया है. इंसेंटिव बिक्री बढ़ने के आधार पर दिया जाएगा.
पीएम मोदी ने इस योजना के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा- दस सेक्टरों के लिए PLI स्कीम से मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं को रोजगार के अवसर हासिल होंगे इसके अलावा इससे भारत में इन सेक्टरों में निवेश भी आएगा. यह भारत की प्रतिस्पर्धी क्षमता बढ़ेगी और आत्मनिर्भर भारत बनाने में मदद मिलेगी.
PLI स्कीम के तहत मिलती है कैश सब्सिडी
PLI स्कीम के तहत उनकी इंक्रिमेंटल सेल के हिसाब से कैश सब्सिडी दी जाती है. सेल में बढ़ोतरी की गणना उनकी बेस ईयर से की जाती है. बेस ईयर स्कीम शुरू होने के साल को कहते हैं. स्कीम के तहत इंसेंटिंव किसी सेक्टर को आई दिक्कतों पर निर्भर करेगा.
कॉमर्शियल गाड़ियों की बिक्री में आ सकती है तेजी, अक्टूबर में 12.3 फीसदी की उछाल
मोदी सरकार 20 बिलियन डॉलर के एक और नए राहत पैकेज का कर सकती है ऐलान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)