Varun Gupta: भारत का तेजी से बढ़ता कंज्यूमर टेक्नोलॉजी ब्रांड बोल्ट (BOULT) खुद को एक इंटरनेशनल कंपनी बनाना चाहती है. बोल्ट का पहला लक्ष्य इस वित्त वर्ष में 1000 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल करने का है. इसके बाद कंपनी की योजना अगले साल तक आईपीओ लाने की है. कंपनी के फाउंडर वरुण गुप्ता (Varun Gupta) ने एक इंटरव्यू के दौरान इस साल के लक्ष्य के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि वह भारतीय कंपनी बोल्ट को ग्लोबल बनाना चाहते हैं. साथ ही नई कैटेगरी में भी प्रोडक्ट लाना चाहते हैं.
कंपनी पहले अपने लक्ष्य हासिल करेगी
वरुण गुप्ता ने कहा कि हम इस साल आईपीओ नहीं लाना चाहते. इस वित्त वर्ष में उनका फोकस ऑफलाइन मार्केट में जाने, इंटरनेशनल मार्केट में बोल्ट के प्रोडक्ट उतारने और नए प्रोडक्ट लॉन्च करने पर है. बोल्ट को इंटरनेशनल बनाने और 1000 करोड़ रुपये की कंपनी बनने के बाद ही हम आईपीओ लेकर आएंगे. युवा कारोबारी ने कहा कि फिलहाल हम 500 करोड़ रुपये की कंपनी बन चुके हैं. हमें उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2023-24 का नट हम 650 से 700 करोड़ रुपये रेवेन्यू के बीच करेंगे. अगर हम चाहें तो आज ही आईपीओ ला सकते हैं. मगर, हमने अपने लक्ष्य तय किए हुए हैं.
बोट-नॉइज जैसे ब्रांड से है बोल्ट की टक्कर
बोल्ट के फाउंडर ने कहा कि उनकी टक्कर बोट (boAt) और नॉइज (Noise) जैसे घरेलू ब्रांड से है. इन कंपनियों ने पिछले साल अक्टूबर में ही ऑफलाइन स्टोर पर अपनी पहुंच बना ली है. अब हमारी बारी है. हम इसी साल अपने सारे लक्ष्य पूरे कर लेंगे. वरुण गुप्ता ने कहा कि हम देश में लगभग 20 हजार स्टोर्स तक पहुंचना चाहते हैं. इससे हमारा ब्रांड लोगों का पूरा भरोसा जीतने में भी सफल होगा. फिलहाल हम देश के हर राज्य में पहुंच चुके हैं. साथ ही 4000 प्वॉइंट ऑफ सेल पर भी हमारी पहुंच बन चुकी है.
बोल्ट के 99 फीसदी प्रोडक्ट देश में बन रहे
हमें पिछले साल ही अमेरिका और ब्रिटेन के बाजारों में दस्तक दे दी थी. जनवरी, 2024 से हम नेपाल के बाजारों में भी उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा कि बोल्ट का विजन पहले दिन से ही ‘मेक इन इंडिया, फॉर द वर्ल्ड‘ था. इस साल हम यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका के बाजारों में भी अपनी पहुंच बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हमारे 99 फीसदी प्रोडक्ट देश में बन रहे हैं. कंपनी ने सैफ अली खान और सूर्यकुमार यादव को अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है.
ये भी पढ़ें
Air Taxi: जल्द देश में ही बनेंगी एयर टैक्सी, जानिए क्या है भारतीय स्टार्टअप का प्लान