Brahmastra Bumper Opening Record: बॉलीवुड में चला ‘ब्रह्मास्त्र’ का जादू, मूवी ने रखा 400 करोड़ का बिजनेस टॉरगेट
Ranbir Kapoor और Alia Bhatt स्टार और फिल्म निर्माता अयान मुखर्जी के ड्रीम प्रोजेक्ट ब्रह्मास्त्र को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज है. इस फिल्म ने पहले ही दिन 37 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है.
Brahmastra Weekend Collection Trend: इस बार बॉलीवुड (Bollywood) ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर अपना ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) चला दिया है. बता दें कि बॉक्स ऑफिस के लिए ये साल 2022 ज्यादा खास नहीं रहा है. लेकिन ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के दिन बदल दिए है. ये मूवी 400 करोड़ के आंकड़े को जल्द पार करेगी. फिल्म ने अच्छी शुरुआत की है.
दर्शकों में जबरदस्त क्रेज
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर और फिल्म निर्माता अयान मुखर्जी के ड्रीम प्रोजेक्ट ब्रह्मास्त्र को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज है. वहीं आज शनिवार और रविवार की एडवांस बुकिंग या टिकट बिक्री का जो ट्रेंड है, उससे साफ है कि इन 2 दिनों फिल्म की कमाई और बढ़ने वाली है. ब्रह्मास्त्र ने पहले ही दिन कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ अपने नाम कर लिए है. आपको बता दे कि रिकॉर्ड टूटने का सिलसिला आगे और जारी रह सकता हैं.
पहले दिन का बिजनेस
बॉलीवुड जगत के जानकारों के मुताबिक तो इस फिल्म ने पहले ही दिन 37 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है.
#Brahmastra #BoxOffice Estimate Day 1: #RanbirKapoor- @aliaa08 starrer collects Rs. 37.50 crores; is a RECORD non-holiday opener@DharmaMovies @karanjohar @SrBachchan @iamnagarjuna @Roymounihttps://t.co/W22Mo8HgET
— BollyHungama (@Bollyhungama) September 9, 2022 " title="" target="">
वीकेंड पर बढ़े दर्शक
फिल्म के लिए दूसरे दिन और तीसरे दिन की एडवांस बुकिंग चल रही है. बॉलीवुड रिपोर्ट के अनुसार शनिवार के लिए 20 करोड़ के एडवांस टिकट बिक चुके है. वहीं रविवार के लिए भी इसी तरह की टिकट बुकिंग हो गई है. एडवांस बुकिंग का ट्रेंड देखें तो यह भी रिकॉर्ड बड़ी आसानी से टूट जाएगा. फिलहाल फिल्म रविवार तक 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है. हालांकि फिल्म का बजट निकालने के लिए 410 करोड़ का सफर अभी लंबा है.
फिल्म का नाम - कमाई
- Sanju: 34.75 करोड़
- Tiger Zinda Hai: 34.10 करोड़
- Chennai Express: 33.12 करोड़
- Ek Tha Tiger: 32.93 करोड़
- Singham Returns: 32.09 करोड़
- Golmaal Again: 30.14 करोड़
ये भी पढ़ें-
LIC Policy: इस बीमा पॉलिसी में निवेश करके मनी बैक के साथ पाएं कई शानदार बेनिफिट्स! जानें डिटेल्स
FD Rates: एक्सिस बैंक ने अपने एफडी रेट्स में 25 बेसिस प्वाइंट्स का किया इजाफा! जानें लेटेस्ट रेट्स