Brahmastra Collection Worldwide Collection: अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर धमाकेदार एंट्री की है. बाजार जानकारों की माने तो कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के बाद ऐसी पहली फिल्म है 'ब्रह्मास्त्र', जिसने भारतीय फिल्म जगत से मोटी कमाई की है. आपको बता दे कि इस फिल्म ने अब तक दुनियाभर से 160 करोड़ रुपया का कारोबार कर लिया है.


बॉक्स ऑफिस के सुधरे दिन  
मालूम हो कि ये कलेक्शन पीवीआर इनॉक्स मर्जर के लिए अच्छी खबर बताई जा रही है. अब तक हुआ 160 करोड़ रुपया कलेक्शन राहत देने वाला है. बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक लगातार फ्लॉप फिल्म को लेकर निवेशकों में काफी चिंता थी. PVR Inox के शेयर पर इस बात को लेकर काफी दवाब बना हुआ था. लेकिन 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) ने ऐसा जादू चलाया कि बॉक्स ऑफिस से जुड़े लोगों के चेहरे एक बार फिर खिल गए. 


160 करोड़ रुपये की कमाई 
पूरी दुनिया में 8,913 स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली 'ब्रह्मास्त्र' के ग्रॉस वर्ल्ड वाइड कलेक्शन (World Wide Collection) को देखें तो ब्रह्मास्त्र के पहले दिन के वर्ल्डवाइड कलेक्शन 75 करोड़ और दूसरे दिन के कलेक्शन 85 करोड़ को साथ मिलाकर देखा जाए तो फिल्म अब तक 160 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. वहीं पहले दिन ब्रह्मास्त्र ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ रुपये की धमाकेदार कमाई की थी.


शानदार प्रदर्शन
इस फिल्म ने शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर दमदार ओपनिंग की. बताया जा रहा है कि इस फिल्म के रिलीज से पहले बहुत तेजी से बायकॉट हुआ था, लेकिन ये फिल्म विरोध से आगे निकलते हुए जबरदस्त कमाई कर रही है. 


इतना रहा था बजट 
410 करोड़ रुपये के बजट में ये फिल्म बॉलीवुड में अब तक की सबसे महंगे बजट वाली फिल्म है. 'ब्रह्मास्त्र' के कलेक्शन का आंकड़ा देखकर ये कहा जा सकता है कि अयान मुखर्जी की 10 साल की मेहनत रंग ला रही है. अयान मुखर्जी की साई-फाई फिल्म ने पहले दिन 36 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं दूसरे दिन भी फिल्म के कलेक्शन में जोरदार इजाफा देखने को मिला है. दूसरे दिन पूरे देश में इस फिल्म ने लगभग 41.50 करोड़ की कमाई की है. 


दो दिन में 77 करोड़ की कमाई 
इस फिल्म ने सिर्फ दो दिनों में सभी भाषाओं को मिलाकर कुल 77 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म की कमाई में दूसरे दिन 20 फीसदी का उछाल देखने को मिला है जो कि ब्रह्मास्त्र के लिए पॉजिटिव संकेत है. 


इसका हुआ असर 
आलिया और रणबीर की फिल्म जब से रिलीज हुई है. इन दोनों ने अपने फैंस और दर्शकों से मूवी को देखने की गुजारिश की हैं. वहीं आलिया भट्ट प्रेग्नेंसी में भी फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. दर्शकों पर इस बात का भी असर पड़ा हैं.  


ये भी पढ़ें-


7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार देगी तोहफा, जानिए कितना बढ़ेगा डीए


Mutual Funds SIP: 5 साल में 10,000 रुपये की एसआईपी से 12 लाख रुपये का रिटर्न, देखें क्या रही ग्रोथ रेट