इकोनॉमिक ग्रोथ रेट्स में हुआ सुधार, अब 10.5 फीसदी की दर से होगा विकास: Brickwork rating
Indian economy: घरेलू रेटिंग एजेंसी ब्रिकवर्क रेटिंग्स ने चालू वित्त वर्ष 2021-22 के लिए देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में वृद्धि के अपने अनुमान को संशोधित कर 10-10.5 फीसदी कर दिया है.
Indian economy: घरेलू रेटिंग एजेंसी ब्रिकवर्क रेटिंग्स (brickwork ratings) ने सोमवार को चालू वित्त वर्ष 2021-22 के लिए देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में वृद्धि के अपने अनुमान को संशोधित कर 10-10.5 फीसदी कर दिया है. इससे पहले रेटिंग एजेंसी ने 9 फीसदी की वृद्धि का अनुमान लगाया था. एजेंसी ने कहा कि आर्थिक वृद्धि के कई संकेतक आर्थिक गतिविधियों में उम्मीद से ज्यादा तेजी से पुनरुद्धार की ओर इशारा कर रहे हैं.
ग्रोथ रेट में किया संशोधन
क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ने सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा, "हम वित्त वर्ष 2021-22 के लिए अपने सकल घरेलू उत्पाद में वृद्धि के अनुमान को पहले के 9 फीसदी से संशोधित कर 10-10.5 फीसदी कर रहे हैं."
दूसरी तिमाही के लिए लगाया 8.3 फीसदी का अनुमान
एजेंसी ने वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में 7.4 फीसदी संकुचन के आधार पर वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही के लिए जीडीपी वृद्धि 8.3 फीसदी (सालाना आधार पर) होने की उम्मीद जतायी है.
तीसरी तिमाही में आएगा सुधार
वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में देश की जीडीपी 20.1 फीसदी की दर से बढ़ी है. एजेंसी का मानना है कि महामारी की तीसरी लहर ना आने पर आने वाले तिमाहियों में भी सुधार देखने को मिलेगा.
तीसरी लहर का कम दिखेगा असर
रिपोर्ट में कहा गया कि टीकाकरण की तेज रफ्तार को देखते हुए संभावित तीसरी लहर के जोखिम का वृद्धि पर असर सीमित है. इसमें कहा गया, हालांकि कच्चे तेल, खनिज उत्पादों, कच्चे माल की बढ़ती लागत, कोयले की आपूर्ति में कमी आदि से वृद्धि की रफ्तार पर असर पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें:
अगर आपकी खो गया है ड्राइविंग लाइसेंस, तो घर बैठे मिल जाएगा नया DL, बस फॉलो करें ये प्रोसेस
IPO: कल ओपन हो रहा Sapphire Foods का आईपीओ, निवेश करें सिर्फ 14160 रुपये, मिलेगा बंपर फायदा