Britannia बढ़ाएगा महिला स्टाफ, 2024 तक निकलेंगी बंपर वैकेंसी, जानें क्या है कंपनी का प्लान?
Britannia: ब्रिटेनिया ने कहा कि 2024 तक अपने कारखाने के कर्मचारियों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाकर 50 फीसदी करने का लक्ष्य है.
![Britannia बढ़ाएगा महिला स्टाफ, 2024 तक निकलेंगी बंपर वैकेंसी, जानें क्या है कंपनी का प्लान? Britannia aims to have 50 percent women in Factories By 2024 Britannia बढ़ाएगा महिला स्टाफ, 2024 तक निकलेंगी बंपर वैकेंसी, जानें क्या है कंपनी का प्लान?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/19/7287b071a1639e4520bd692c3e520c27_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Britannia: दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनी ब्रिटेनिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड (BIL) ने कहा है कि उसका 2024 तक अपने कारखाने के कर्मचारियों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाकर 50 फीसदी करने का लक्ष्य है. कंपनी के मुख्य विपणन अधिकारी (CMO) अमित दोषी ने कहा कि वर्तमान में कंपनी के कारखाने के कर्मचारियों में 38 फीसदी महिलाएं हैं.
महिलाओं का बढ़ाया जाएगा अनुपात
उन्होंने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य साल 2024 तक 50 फीसदी का विविधता अनुपात हासिल करना है. अभी इस मामले में हमारे कारखानों में मौजूदा राष्ट्रीय औसत 38 फीसदी है.’’ दोषी ने कहा कि ब्रिटेनिया के गुवाहाटी कारखाने में, कार्यबल में महिलाओं का अनुपात 60 फीसदी है और इसे बढ़ाकर 65 फीसदी किया जाएगा.
जानें क्या बोले कंपनी के CMO
उन्होंने कहा, ‘‘हमें इंजीनियरिंग के साथ-साथ पैकिंग, हाउसकीपिंग, लैब टेस्टिंग, कैंटीन और सुरक्षा जैसे आम तौर पर पुरुषों के वर्चस्व वाले क्षेत्रों में महिला कार्यबल के होने पर गर्व है.’’ दोषी ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कंपनी पहले ही महिला उद्यमियों के बीच स्टार्ट-अप चुनौती शुरू कर चुकी है.
कंपनी ने महिलाओं के प्रशिक्षित करने के लिए गूगल के साथ किया करार
उन्होंने कहा कि अब तक कंपनी ने ई-कॉमर्स, डिजिटल सेवाओं, मोबाइल वैन के जरिये नेत्र विज्ञान देखभाल और बाल शिक्षा जैसे क्षेत्रों में स्टार्ट-अप के लिए प्रत्येक 30 महिला उद्यमियों को 10 लाख रुपये की शुरूआती पूंजी प्रदान की है. दोषी ने कहा कि कंपनी ने देश भर में महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए गूगल के साथ भी करार किया है.
यह भी पढ़ें:
बैंक ऑफ बड़ौदा दे रहा है सस्ते में प्रॉपर्टी खरीदने का सुनहरा मौका, मेगा ई-ऑक्शन में ऐसे लें हिस्सा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)