Britannia Industries Dividend: देश की प्रमुख एफएमसीजी कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries) ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 72 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड (लाभांश) की घोषणा की है. कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दे दी है. निवशकों के लिए ये काफी अच्छी खबर मानी जा सकती है और इन्हें इसका इंतजार था.


बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में लिया गया फैसला


कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मंगलवार को हुई बैठक में 2022-23 के लिए एक रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर 72 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश देने का फैसला किया गया. अगर इसको प्रतिशत के हिसाब से देखा जाए तो कंपनी ने अपने निवेशकों को 7200 फीसदी का शानदार डिविडेंड देने का एलान कर दिया है जो काफी उत्साहजनक कहा जा सकता है.


डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट क्या है


अंतरिम डिविडेंड पेमेंट के लिए शेयरधारकों की पात्रता तय करने की रिकॉर्ड डेट 13 अप्रैल, 2023 है. वित्त वर्ष 2021-22 में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने 56.50 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश दिया था.


एक्सचेंज फाइलिंग में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने दी जानकारी


बिस्किट, ब्रेड जैसे खाने का सामान बनाने वाली ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का ये डिविडेंड निवेशकों के एप्लीकेबल टैक्स के डिडक्शन/विदहोल्डिंग के अंतर्गत अदा किया जाएगा. ये डिविडेंड कानून के तहत तयशुदा टाइमलाइन के आधार पर इंवेस्टर्स तक पहुंच जाएगा. एफएमसीजी दिग्गज ने जानकारी एक्सचेंज को अपनी फाइलिंग में दे दी है.


ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज की शेयर कीमत क्या है आज


आज ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का शेयर 4,342.90 रुपये पर कारोबार कर रहा है और इसके डिविडेंड की खबर से शेयर में तेजी देखी जा रही है. ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का शेयर आज 20.65 रुपये या 0.48 फीसदी की उछाल के साथ ट्रेड कर रहा है. कंपनी के मार्केट कैप को देखा जाए तो ये 1.05 लाख करोड़ रुपये का है और कंपनी निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे रही है.


ये भी पढ़ें


Gold Silver Rate: चांदी ने बिखेरी चमक और निकली 75000 रुपये के पार, सोना भी फिर 61000 के ऊपर