British Airways Flight Delay: ब्रिटिश एयरवेज (British Airways) के यात्रियों को मंगलवार को कई घंटों तक परेशानी का सामना करना पड़ा. फ्लाइट में तकनीकी खराबी होने के कारण ब्रिटिश एयरवेज का विमान कई घंटों तक यूएस के जॉन एफ.कैनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (John F. Kennedy International Airport) पर ही खड़ा रहा. इसके बाद यात्रियों के सब्र ने भी जवाब दे दिया और उन्होंने अपने गुस्सा ट्विटर पर जाहिर किया. इसके बाद एयरलाइन ने लोगों से माफी मांगी और यात्रियों को विमान के रनवे से वापस लगाकर एयरपोर्ट के अंदर भेजा गया.


ब्रिटिश एयरवेज ने कही ये बात


कंपनी ने इस मामले पर जानकारी देते हुए कहा कि एक थर्ड पार्टी फ्लाइट प्लानिंग सप्लायर की गलती के कारण यह गड़बड़ी हुई है. इसके साथ ही कंपनी ने यात्रियों से माफी मांगते हुए कहा कि तकनीकी गड़बड़ियों को ठीक करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और फ्लाइट के ऑपरेशन को नॉर्मल करने का प्रयास एयरलाइन लगातार कर रही है.


दुनियाभर में ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट्स हुई प्रभावित-


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रिटिश एयरवेज (British Airways) के कंप्यूटर सिस्टम में तकनीकी खामी की वजह से दुनियाभर में कंपनी की फ्लाइट्स के परिचालन में परेशानी होने लगी थी. लोगों को यात्री करने के लिए घंटों तक एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा है. एक यूजर ने ट्विटर पर अपने गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा कि एयरपोर्ट पर क्रिसमस पार्टी में मजा आ गया. इसके साथ ही यूजर ने लिखा कि यह दुख की बात है कि कंपनी ने अपने टेक्निकल सपोर्ट के लिए पेमेंट नहीं किया जिसके कारण अब यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.


खाने को लेकर यात्री ने की थी शिकायत


इससे पहले ब्रिटिश एयरवेज अपने खाने को लेकर काफी चर्चा में आ गया था. 4 दिसंबर को एक यूजर ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा था कि उसके खाने में नकली दांत मिला है, हालांकि यह घटना 25 अक्टूबर 2022 की थी. यूजर के ट्विटर पर फोटो शेयर करने के बाद से ही लोगों ने ब्रिटिश एयरवेज की आलोचना करनी शुरू कर दी थी. अब तकनीकी खराबी के कारण फ्लाइट में देरी से कंपनी एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है. आपको बता दें कि यूके, अमेरिका और बाकी पश्चिमी देशों में लोग बड़ी संख्या में क्रिसमस और नए साल पर अपने घरों को जाते हैं. ऐसे में छुट्टियों के इस सीजन में लोगों को इस कारण बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.


ये भी पढ़ें-


Dense Fog: ठंड और कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें, रेलवे ने किया 250 ट्रेनों को रद्द, जानें क्या है फ्लाइट्स का हाल