ब्रिटिश एयरवेज 28 हजार कर्मियों को अस्थायी रूप से निकालेगी, ट्रेड यूनियन ने दी जानकारी
ब्रिटिश एयरवेज ने कोरोना संकट के चलते अपने 28 हजार कर्मचारियों को अस्थायी रूप से निकालने का फैसला लिया है. इसके तहत कंपनी अपना 66 फीसदी स्टाफ कम करेगी.
लंदनः ब्रिटिश एयरवेज कोरोना वायरस से इस क्षेत्र के बुरी तरह प्रभावित होने के कारण अपने 28 हजार कर्मचारियों या 60 फीसदी स्टाफ को अस्थायी रूप से निकालने जा रही है. कंपनी की ट्रेड यूनियन यूनाइट ने गुरुवार को यह एलान किया.
यूनाइट ब्रिटिश एयरवेज के हजारों कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करती है. यूनाइट ने कहा कि उसने कंपनी के साथ करीब 28 हजार कर्मचारियों के लिए सरकार के व्यापार समर्थन कार्यक्रम के प्रारूप का इस्तेमाल करने के लिए समझौता किया था जिसमें 80 प्रतिशत वेतन की गारंटी है.
यूनाइट के विमानन क्षेत्र के राष्ट्रीय अधिकारी ओलिवर रिचर्डसन ने कहा, ‘‘पूरा एविएशन सेक्टर जिन मौजूदा कठिन परिस्थितियों का सामना कर रहा है, उन्हें देखते हुए यह हमारे सदस्यों के लिए संभवत: सबसे अच्छा सौदा है.’’
कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में एयरलाइंस कंपनियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि कई देशों में हवाई उड़ानों का संचालन बंद है और एयरलाइंस भारी आर्थिक संकट में हैं.
ये चेतावनी भी दी जा चुकी है कि अगर सरकारों ने मदद नहीं की तो दुनिया की कई एयरलाइन कंपनियों के सामने दिवालिया होने जैसी स्थिति आ जाएगी. ब्रिटिश एयरवेज ने ऐसे में जो कदम उठाया है वो एयरलाइंस कंपनियों की लगातार खस्ता होती हालत को ही बयां कर रहा है.
ये भी पढ़ें Coronavirus: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दूसरी बार हुआ कोरोना टेस्ट, नेगेटिव आई रिपोर्ट Coronavirus Full Updates: देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 2543, अब तक 53 की मौत