Infosys Dividend: ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक की पत्नी को इंफोसिस डिविडेंड के मिलेंगे ₹64.27 करोड़
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति हैं. अक्षता, इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति की बेटी हैं. इंफोसिस में अक्षता मूर्ति बड़ी हिस्सेदारी शामिल है.
Infosys Announces Interim Dividend 2022 : हाल ही में ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री (Rishi Sunak, British Prime Minister) बन गए हैं. भारतीय आईटी कंपनी इंफोसिस (IT Company Infosys) से उनका सीधा संबंध है. आपको बता दें कि ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति (Rishi Sunak's wife Akshata Murthy) हैं. अक्षता, इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति की बेटी हैं. इंफोसिस में अक्षता मूर्ति बड़ी हिस्सेदारी शामिल है.
कंपनी से मिलेगा अंतरिम डिविडेंड
मालूम हो कि इंफोसिस वित्त वर्ष 2022-23 (Infosys FY 2022-23) के लिए अपने शेयरहोल्डर्स को हर शेयर पर 16.50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दे रही है. कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 28 अक्टूबर 2022 फिक्स किया गया है. जिन इनवेस्टर्स के पास रिकॉर्ड डेट को इंफोसिस के शेयर होंगे, उन्हें अंतरिम डिविडेंड मिलेगा.
अक्षता के पास कंपनी के 3,89,57,096 शेयर
इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति (Narayan Murthy, Co-Founder of Infosys) की बेटी अक्षता के पास कंपनी के 3,89,57,096 शेयर हैं, जो टेक दिग्गज की कुल चुकता पूंजी का 1.07 प्रतिशत है. 16.50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के घोषित अंतरिम लाभांश के अनुसार, उन्हें 64,27,92,084 करोड़ रुपये का लाभांश मिलेगा. अक्षता मूर्ति ने सुनक से 2009 में शादी की. उनके पास भारतीय नागरिकता है.
10 नवंबर को होगा भुगतान
मालूम हो कि इंफोसिस लिमिटेड के निदेशक मंडल ने अपनी बैठक में प्रति इक्विटी शेयर 16.50 रुपये का अंतरिम लाभांश घोषित करते हुए 10 नवंबर को इसके भुगतान तिथि बताई. जिन निवेशकों के पास 28 अक्टूबर तक इंफोसिस के शेयर हैं, वे प्रति शेयर 16.50 रुपये के भुगतान के लिए पात्र होंगे.
5 साल में इतना चढ़ा इंफोसिस का शेयर
पिछले 5 साल में इंफोसिस (Infosys) के शेयर 225 पर्सेंट चढ़ गए हैं. कंपनी के शेयर 3 नवंबर 2017 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 463.33 रुपये के स्तर पर थे. कंपनी के शेयर 28 अक्टूबर 2022 को बीएसई में 1509.40 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं. अब तक इंफोसिस के शेयरों ने 158000 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है. कंपनी के शेयर 22 मार्च 1996 को सिर्फ 96 पैसे के स्तर पर थे. इस साल अब तक इंफोसिस के शेयरों में करीब 21 पर्सेंट की गिरावट आई है.
ये भी पढ़ें- ट्विटर चीफ बदलने पर आई केंद्र सरकार की प्रतिक्रिया, कहा- करना होगा आईटी कानून का पालन