शेयर बाजार की ओर निवेशकों का रुझान तेजी से बढ़ रहा है. खासकर खुदरा निवेशकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. उसके साथ ही शेयर बाजार से जुड़े फ्रॉड भी बढ़ रहे हैं. लोग अक्सर शेयर बाजार से जुड़े फ्रॉड का शिकार बन जाते हैं और अपना नुकसान करा बैठते हैं. एक ऐसे ही मामले में ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने बाजार के निवेशकों को सतर्क किया है.


फर्जी व्हाट्सऐप ग्रुप से रहें सतर्क


एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने अपने ग्राहकों और यूजर्स समेत बाजार के निवेशकों को सतर्क करते हुए उन्हें फर्जी व्हाट्सऐप ग्रुप से बचने की हिदायत दी है. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि उसके नाम पर व्हाट्सऐप पर फर्जी ग्रुप चलाए जा रहे हैं. उन ग्रुप में निवेशकों को शेयर बाजार में अच्छा रिटर्न दिलाने के दावे किए जा रहे हैं. निवेशकों से अपील की गई है कि वे इस तरह के ग्रुप से अलग रहें.


ऑफिशियल चैनल से करें ट्रांजेक्शन


एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यूजर्स से कहा है कि वे किसी भी तरह के ट्रांजेक्शन के लिए सिर्फ ऑफिशियल चैनल पर भरोसा करें. व्हाट्सऐप पर उसके नाम से चलाए जा रहे फर्जी ग्रुप में अच्छे रिटर्न का झांसा देकर वित्तीय जानकारियां चुराई जा रही हैं. निवेशक एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नाम पर भेजे जा रहे किसी भी संदेश को पहले वेरिफाई करें. निवेश करने का कोई भी निर्णय भरोसेमंद सूचनाओं के आधार पर करें और अच्छे से रिसर्च करने के बाद लें.


कभी नहीं दें पर्सनल इंफॉर्मेशन


कंपनी का कहना है कि वह व्हाट्सऐप या किसी भी अन्य अनाधिकारिक चैनल के माध्यम से आधार या पैन कार्ड या यूजर से जुड़ा कोई भी पर्सनल इंफॉर्मेशन नहीं मांगती है. कंपनी की ओर से यूजर्स को किसी व्हाट्सऐप ग्रुप में नहीं जोड़ा जाता है और न ही ऑफिशियल प्लेटफॉर्म के बाहर कहीं भी पेमेंट करने के लिए कहा जाता है.


इस तरह से बचाव करें इन्वेस्टर


इस तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए यूजर्स को एचडीएफसी सिक्योरिटीज की वेबसाइट या अथॉराइज्ड ऐप स्टोर से आधिकारिक ऐप डाउनलोड करने की सलाह दी गई है. साथ ही फर्म ने यूजर्स से कहा है कि अगर उन्हें एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नाम पर कोई भी संदिग्ध मैसेज मिले तो वे तत्काल कंपनी की कस्टमर सर्विस टीम को उसके बारे में सूचित करें.


ये भी पढ़ें: सही साबित हुई पीएम मोदी की भविष्यवाणी, चुनाव बाद 58 सौ अंक चढ़ा सेंसेक्स