Jefferies Recommendation On GMR Airports: ब्रोकरेज व स्टॉक रिसर्च फर्म जेफ्फरीज को भारतीय शेयर बाजार का ये स्टॉक पसंद आ रहा है और इसमें अच्छी तेजी आने का अनुमान लगाया है. जेफ्फरीज ने जीएमआर ग्रुप के शेयर जीएमआर एयरपोर्ट्स के लिए बाय रिकमंडेशन दी है और इसके लिए 100 रुपये का टार्गेट प्राइस रखा है. इसके टार्गेट प्राइस को मौजूदा रेट के आधार पर देखें तो ये 15 फीसदी की बढ़त का अनुमान दिखाता है. 


जेफ्फरीज ने जीएमआर एयरपोर्ट्स पर बढ़ाया कवर


जेफ्फरीज ने अपना कवरेज जीएमआर एयरपोर्ट्स पर बढ़ा दिया है और आज इस शेयर में इस ब्रोकिंग फर्म की सिफारिश के दम पर अच्छी खरीदारी देखी जा रही है. जीएमआर एयरपोर्ट्स के शेयर आज 88.80 रुपये प्रति शेयर पर हैं और इसमें 1.85 रुपये यानी 2.13 फीसदी की उछाल देखी जा रही है. इस शेयर का ऑलटाइम हाई 94.35 रुपये प्रति शेयर का है और इसके लिए 100 रुपये का टार्गेट दिया गया है.


जीएमआर एयरपोर्ट्स को इन सब कारणों से मिलेगा शानदार सपोर्ट


जेफ्फरीज का मानना है कि जीएमआर एयरपोर्ट्स अब यूटिलिटी से आगे बढ़कर रिटेल कंज्म्पशन की खिलाड़ी बन रही है. इसे एयर ट्रैफिक की मजबूत ग्रोथ, रिटेल ट्रैवल में बढ़ते मौके, एरो टैरिफ में इजाफा और रियल एस्टेट में मिल रहे अवसरों का फायदा मिलेगा. 


ADP के साथ साझेदारी बढ़ाने की योजना


जीएमआर की ग्लोबल एयरपोर्ट प्लेयर एडीपी के साथ साझेदारी बढ़ाने की योजना है जिससे ये रिटेल स्ट्रेटेजी पर काम करके अपने नॉन-एरो बिजनेस को भी कंसोलिडेट कर सके. इसके जरिए सारे बिजनेस को एक मंच के नीचे लाकर जटिलता कम करने और अपना दायरा बढ़ाने के बावजूद आर्थिक खर्च कम करने पर कंपनी का फोकस रहेगा. जेफ्फरीज ने एक नोट में ऐसा कहा है. जेफ्फरीज के मुताबिक एडीपी की उपस्थिति से जीएमआर को स्ट्रेटेजी और बोर्ड दोनों स्तरों पर पूंजी जुटाने की क्षमताओं, प्रोजेक्ट्स को पूरा करने और बिडिंग करने की ताकत में मदद मिलेगी. 


जीएमआर इंफ्रा लिमिटेड के साथ विलय से GMR एयरपोर्ट्स को होगा फायदा


जीएमआर लिस्टेड यूनिट जीएमआर इंफ्रा लिमिटेड के साथ विलय करके अपने कॉर्पोरेट स्ट्रक्चर को सरल बनाने के अंतिम चरण में है. जेफरीज ने कहा कि इस मर्जर से एडीपी के साथ जीएमआर के रणनीतिक संबंध मजबूत होंगे. एयर ट्रैफिक में मंदी, टैरिफ ऑर्डर में देरी, प्रतिकूल रेगुलेटरी बदलाव जैसे कुछ ऐसे रिस्क वाले फैक्टर हैं जिन पर जेफ्फरीज ने अपने अनुमानों के लिए नजर डाली है. 


GMR एयरपोर्ट को जानें 


GMR एयरपोर्ट भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट ऑपरेटर है और देश के दो सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से दो का संचालन करता है. ये दिल्ली और हैदराबद के हवाई अड्डे हैं. इनका देश के कुल पैसेंजर ट्रैफिक में 27 फीसदी का बड़ा हिस्सा है.


ये भी पढ़ें


Gold Silver Rate: सोने के दाम में तेजी तो चांदी करीब 1300 रुपये उछली, जानें लेटेस्ट रेट