इस साल 160 फीसदी से ज्यादा बढ़ा ये शेयर, जेफरीज को 25 फीसदी और बढ़ने की उम्मीद-दे दी 'टॉप' रेटिंग
इस टेक्नोलॉजी स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म जेफरीज का भरोसा बढ़ रहा है और इसे बेहतर रेटिंग भी मिल रही है. जेफरीज के मुताबिक स्टॉक में 25 फीसदी तक की बढ़त की भी संभावना है.
Share Market: क्लाउड बेस्ड सॉल्यूशन सर्विस SaaS पर आधारित इस कंपनी के शेयरों पर निवेश करने वाले निवेशक फायदे में हैं. साल 2024 में इसके निवेशकों को 162 फीसदी अधिक मुनाफा हुआ है. इससे ये पता चलता है कि स्टॉक मार्केट इंडेक्स निफ्टी अपने बेंचमार्क 50 से बेहतर प्रदर्शन करते हुए इस दौरान 11 फीसदी बढ़ा है. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इस SaaS बेस्ड स्टॉक पर तेजी से आगे बढ़ते हुए इसने टार्गेट प्राइस में खासी बढ़ोतरी की है. जानें पूरी खबर...
KFin Technologies के स्टॉक का बेहतर कारोबार
जेफरीज ने KFin Technologies के शेयरों का लक्ष्य मूल्य बढ़ाकर 1530 रुपये कर दिया है, जिसका अर्थ है कि 17 दिसंबर को खत्म हुए सेंसेक्स में इसके स्टॉक में 25 फीसदी तक की संभावित वृद्धि देखी जा रही है. दोपहर 12:21 बजे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) 3 फीसदी की बढ़त के साथ इसका स्टॉक 1273.20 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
जेफरीज ने कंपनी के नॉन-डील रोड शो (NDR) को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया, जिससे पता चलता है कि मजबूत पूंजी गतिविधि और बाजार में इसकी बढ़ती हिस्सेदारी के चलते यह बेहतर कारोबार कर रहा है. मध्यम से लंबी अवधि में शेयर बाजार में जेफरीज को 15-20 फीसदी तक की बढ़त के साथ कारोबार कर सकता है.
जेफरीज को मिल रही टॉप रेटिंग
जेफरीज का कहना है कि KFin Technologies को दक्षिण-पूर्व एशियाई बाजारों में लॉन्च करने के लिए लाइसेंस मिल रहे हैं, जो अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसके साथ कारोबार को अधिक रोमांचक बनाता है. इस सेक्टर में विलय (मर्जर) और अधिग्रहण (एक्विजीशन) से तेजी से बढ़त की उम्मीद है, जो इसे अधिक संतुलित बनाता है. मिड कैप फंड सेक्टर में जेफरीज का ये सबसे पसंदीदा शेयर है और इसे 'खरीदें' की रेटिंग दी गई है. ब्लूमबर्ग की डेटा के मुताबिक, कंपनी के स्टॉक पर नजर रखने वाले 13 में से आठ विश्लेषकों ने 'खरीदें' रेटिंग दी है, तीन ने 'होल्ड' की सलाह दी है और दो ने 'बेचें' की सलाह दी है.
विजय माल्या की संपत्ति को बेचकर बैंकों को लौटाए गए 14,000 करोड़ रुपये, वित्त मंत्री ने दी जानकारी