Share Market Update: शेयर बाजार में तेजी का फायदा शेयर बाजार के ब्रोकरेज हाउसेज को मिला है. मौजूदा वित्त वर्ष 2021-22 में 30 फीसदी से ज्यादा ब्रोकरेज हाउस की इनकम बढ़ने वाली है. लेकिन आने वाला वित्त वर्ष 2022-23 इस इंडस्ट्री को मायूस करेगा क्योंकि अगले वित्त वर्ष में थोड़ी सुस्त रफ्तार के साथ इनकम बढ़ेगी. 


रेटिंग एजेंसी इक्रा ने एक रिपोर्ट जारी करते हुए कहा है कि वित्त वर्ष 2022-23 में आर्थिक परिदृश्य स्थिर होने के अनुमान के बावजूद ब्रोकरेज उद्योग की इनकम में बढ़ोतरी में नरमी रह सकती है. वित्त वर्ष 2021-22 में ब्रोकरेज हाउसेज की इनकम 30 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ करीब 28,000 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है. 


कोविड-19 महामारी के दस्तक देने के बाद के शुरुआती महीनों को छोड़कर जून 2020 से ही शेयर बाजार में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है. इस दौरान बाजार में नए निवेशक भी खूब आए हैं और अप्रैल 2020 के बाद डीमैट खातों की संख्या दोगुनी हो चुकी है. मार्च 2020 में डीमैट खातों की संख्या 4.08 करोड़ थी और दिसंबर 2021 में यह संख्या बढ़कर 8.06 करोड़ हो गई है. 


इक्रा की रिपोर्ट कहती है कि डीमैट खातों में दर्ज की गई इस जबरदस्त वृद्धि को देखते हुए वित्त वर्ष 2021-22 के अंत तक इस संख्या में 28.33 लाख की बढ़ोतरी और होने का अनुमान है. 


खुदरा निवेशकों और तरलता की अनुकूल स्थिति को देखते हुए इस वित्त वर्ष में ब्रोकरेज उद्योग का प्रदर्शन रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की संभावना है. रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2021-22 में इस उद्योग का राजस्व 28-33 प्रतिशत बढ़कर 28,000 करोड़ रुपये हो जाने का अनुमान है. हालांकि अगले वित्त वर्ष के लिए इक्रा ने ब्रोकरेज उद्योग की वृद्धि दर 5-7 प्रतिशत ही रहने का अनुमान जताया है. उद्योग के लिए स्थिर परिदृश्य रहने की संभावना के बावजूद अगले वित्त वर्ष में इसका राजस्व 29,000 करोड़ रुपये पर सीमित रह सकता है. इक्रा ने ये रिपोर्ट 18 ब्रोकरेज फर्मों के प्रदर्शन के आधार पर तैयार किया है जिसने करीब 38 प्रतिशत की राजस्व वृद्धि दर्ज की है. 


ये भी पढ़ें 


Indian Railways: क्या आने वाले दिनों में नहीं चलेंगी राजधानी, शताब्दी और दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेनें? इस सवाल का रेलमंत्री ने दिया ये जवाब


EPF Update: 43 साल में सबसे कम ईपीएफ रेट, पर सरकार दे रही दलील खुदरा महंगाई दर से ज्यादा मिल रहा ईपीएफ पर रिटर्न