RIL Share Price: शेयर बाजार में गिरावट पर रिलायंस के शेयरों में रौनक, ब्रोकरेज हाउस ने दे दिया स्टॉक का ये टारगेट
Reliance Stock Price: तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेज का मानना है कि रिलायंस के स्टॉक में 37 फीसदी तक का उछाल संभव है.

Reliance Share Price: देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक में शुक्रवार 17 जनवरी 2025 को जोरदार तेजी आई है. 4.73 फीसदी के उछाल के साथ रिलायंस का स्टॉक 1326 रुपये पर जा पहुंचा है और इसकी वजह है वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के लिए घोषित रिलायंस इंडस्ट्रीज के शानदार नतीजे. इस नतीजे के बाद कई ब्रोकरेज हाउस ने निवेशकों को रिलायंस के स्टॉक में निवेश की सलाह दी है.
रिलायंस के शेयर में जोरदार उछाल संभव
शेयर बाजार में भारी गिरावट है लेकिन रिलायंस के स्टॉक में तेजी है. तीसरी तिमाही के नतीजों के सामने आने के बाद नुवामा (Nuvama) ने 1673 रुपये के टारगेट प्राइस के लिए स्टॉक खरीदने को कहा है. विदेशी ब्रोकरेज हाउस जेफ्फरीज (Jefferies) ने 1660 रुपये के टारगेट प्राइस के रिलायंस के स्टॉक को खरीदने को कहा है. CLSA ने 1650 रुपये का टारगेट दिया है. DAM कैपिटल टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 1550 रुपये कर दिया है. IIFL ने 1729 रुपये के टारगेट प्राइस के लिए स्टॉक खरीदने को कहा है. मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) 1662 रुपये का टारगेट दिया है. यानी रिलायंस का शेयर मौजूदा लेवल से 37 फीसदी तक का रिटर्न दे सकता है.
शानदार नतीजों से मिला सहारा
16 जनवरी को रिलायंस ने अक्टूबर-दिसंबर की तीसरी तिमाही के लिए नतीजे घोषित किए जिसमें कंपनी को इस तिमाही में 18540 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है जो बीते साल समान अवधि में 17265 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. साल दर साल आधार पर मुनाफे में 7 फीसदी का शानदार उछाल देखने को मिला है. रिलायंस इंडस्ट्रीज का रेवेन्यू 2.40 लाख करोड़ रुपये रहा है. जबकि वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 2.25 लाख करोड़ रुपये पर रहा था.
जियो इंफोकॉम के आईपीओ का इंतजार!
जियो इंफोकॉम के शानदार नतीजों के चलते भी रिलायंस के स्टॉक में तेजी आई है. वित्त वर्ष 2025-25 की तीसरी तिमाही में जियो इंफोकॉम को 6477 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है जबकि बीते साल 5208 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. दूसरी तिमाही में मोबाइल टैरिफ हाईक के चलते जियो प्लेटफॉर्म्स का नतीजा शानदार रहा है. कंपनी का औसत रेवेन्यू प्रति यूजर बढ़कर 203.3 रुपये हो गया है. साल 2025 में रिलायंस इंडस्ट्रीज जियो इंफोकॉम का आईपीओ ला सकती है. वैल्यू अनलॉकिंग की संभावना के ब्रोकरेज हाउस स्टॉक पर बुलिश हैं जिससे शेयर में रौनक दिख रही है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

