Zomato: ऑनलाइन फूड डिलिवरी चेन Zomato का दूसरे तिमाही में भले ही नुकसान बढ़ा हो. लेकिन बाजार के दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज Zomato पर फिर भी Bullish हैं. कुछ तो स्टॉक में मौजूदा स्तर से 60 फीसदी की उछाल की भविष्यवाणी करते हुये 220 रुपये तक का टारगेट दे रहे हैं. गुरूवार को Zomato 140 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहा है.
मार्गन स्टैनली ने बढ़ाया टारगेट
विदेशी ब्रोकरेज हाउस मार्गन स्टैनली ने Zomato को स्टॉक को अपग्रेड कर equal-weight से overweight कर दिया है. और उसका टारगेट 140 रुपये से बढ़ाकर 185 रुपये कर दिया है. मार्गन स्टैनली का कहना है कि नुकसान के बावजूद 2025 तक Zomato मुनाफे में आ जायेगी. मार्गन स्टैनली ने आने वाले सालों में हर वर्ष 14 -20 फीसदी रेवेन्यू ग्रोथ की भविष्यवाणी की है. Goldman Sachs ने भी Zomato के शेयर का टारगेट 185 रुपये दिया है. गोल्डमन का मानना है कि ग्राहकों की संख्या में इजाफे के चलते दूसरी तिमाही में कंपनी का नतीजा बेहतर रहा है. Macquarie ने Zomato के नतीजे के बाद 183 रुपये और Jefferies ने 170 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है.
दूसरी तिमाही में बढ़ा नुकसान
Zomato को दूसरी तिमाही में 434.9 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. जबकि एक साल पहले कंपनी को 229.8 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. नुकसान बढ़ने की वजह ब्रांडिंग, मार्केटिंग और कस्टमर अधिग्रहण पर बढ़ता खर्च शामिल है. ICICI Securities भी Zomato के फ्यूचर बिजनेस प्लान को देखते हुये बेहद पॉजिटिव है. हाल ही में Zomato ने 100 मिलियन डॉलर में Curefit में 6.4 फीसदी हिस्सेदारी की खरीदारी की है. तो 75 मिलियन डॉलर में Shiprocket में 8 फीसदी और 50 मिलियन डॉलर में Magicpin में 16 फीसदी हिस्सेदारी की खरीदारी की है. आने वाले दिनों में कंपनी ने स्टार्टअप्स में एक बिलियन डॉलर निवेश की योजना बना रही है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें
Cryptocurrency: क्रिप्टोकरेंसी को लेकर RBI गवर्नर ने दी चेतावनी, अर्थव्यवस्था के लिये बताया खतरनाक