Stock Market: शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने वालों के लिए बड़ी खबर, आज ही जान लें नहीं तो देने पड़ेंगे 20,000 रुपये!
Stock Market Today: देश के प्रमुख स्टॉक मार्केट बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) ने अपने सदस्यों को टेक्निकल समस्या (Technical Problem) के बारे में जानकारी दी है.
![Stock Market: शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने वालों के लिए बड़ी खबर, आज ही जान लें नहीं तो देने पड़ेंगे 20,000 रुपये! BSE and NSE guideline regarding technical problem during trading Stock Market Update Stock Market: शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने वालों के लिए बड़ी खबर, आज ही जान लें नहीं तो देने पड़ेंगे 20,000 रुपये!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/09/3723224cf9660832fe85544aa3146172_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stock Market Update: अगर आप भी शेयर मार्केट (Share Market) में ट्रेडिंग करते हैं तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. देश के प्रमुख स्टॉक मार्केट बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) ने अपने सदस्यों को टेक्निकल समस्या (Technical Problem) के बारे में जानकारी दी है. बीसई और एनएसई की ओर से ट्रेडिंग (Trading rules) को लेकर नए दिशा निर्देश जारी किए हैं.
देना होगा 20,000 रुपये प्रतिदिन
बीएसई और एनएसई ने अलग-अलग परिपत्रों में इससे संबंधित नए मसौदे जारी किए. इनके मुताबिक सदस्य निर्धारित समय के अंदर तकनीकी गड़बड़ी के बारे में सूचना नहीं देते हैं तो उन्हें 20,000 रुपया प्रतिदिन के हिसाब से देना होगा. इस दिशानिर्देश में एक्सचेंजों के सदस्यों के लिए तकनीकी गड़बड़ियों को रोकने के लिए तकनीकी ढांचा एवं प्रणालीगत आवश्यकताओं का ब्योरा दिया गया है.
ये परेशानियां हैं शामिल
आपको बता दें टेक्निकल गड़बड़ी में हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर से संबंधित समस्याएं होने के अलावा सदस्यों की तरफ से दी जाने वाली सेवाओं और उत्पादों में आने वाली समस्या भी शामिल होती है.
जरूरी है ये गाइडलाइन
बीएसई एवं एनएसई ने कहा कि 50,000 से अधिक विशिष्ट पंजीकृत ग्राहक आधार वाले सदस्यों को अनिवार्य रूप से कारोबार बनाये रखने की योजना भी रखनी होगी. किसी कारोबारी अवरोध की स्थिति में इस तरह की योजना जरूरी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)