BSE and NSE: शेयर बाजार में सप्ताह पांच दिनों का ही होता है. आम तौर पर बाजार में सोमवार से कारोबार शुरू होता है और शुक्रवार तक नियमित कारोबार होता है. इस मामले में बस एक अपवाद दिवाली का त्योहार है. जैसे इस बार दिवाली वीकेंड पर होने के बाद भी बाजार खुला था. दिवाली के दिन बाजार के खुलने का कारण मुहूर्त ट्रेडिंग है. हालांकि अगले महीने यानी जनवरी 2024 में भी एक ऐसा दिन आने वाला है, जब छुट्टी वाले दिन भी बाजार खुलेगा और स्पेशल सेशन आयोजित किया जाएगा.


बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) 20 जनवरी को स्पेशल लाइव सेशन (Special Live Session) आयोजित करने वाले हैं. इसके तहत प्री ओपन सेशन की शुरुआत सुबह 9 बजे होगी. इसके बाद 9.15 पर मार्केट ओपनिंग और 10 बजे क्लोजिंग होगी. दूसरा सेशन 11.15 से शुरू होकर 12.50 तक चलेगा. इस दौरान डिजास्टर रिकवरी साइट (Disaster Recovery Site) पर स्विच किया जाएगा.  


डीआर साइट से मार्केट और निवेशकों की सुरक्षा


आधिकारिक सूचना के मुताबिक, इस स्पेशल सेशन की शुरुआत शनिवार को की जाएगी. इसमें डीआर साइट (DR Site) पर स्विच करने का ट्रायल किया जाएगा. बीएसई और एनएसई पर प्री ओपनिंग सेशन के दौरान ट्रेडिंग करके चेक किया जाएगा कि डीआर साइट कैसा परफॉर्म कर रही है. इसकी मदद से ट्रेडिंग की किसी भी तरह के साइबर हमले से सुरक्षा की जा सकेगी. साइबर अटैक, सर्वर क्रैश या किसी भी अन्य समस्या से निपटने के लिए डिजास्टर रिकवरी साइट इस्तेमाल की जा सकेगी. इससे मार्केट और निवेशकों की सुरक्षा बनी रहेगी. 


सभी सिक्योरिटीज का अधिकतम प्राइस बैंड 5 फीसदी होगा


जानकारी के अनुसार, फ्यूचर और ऑप्शंस सेगमेंट में मार्केट 9.15 बजे खुलकर 10 बजे बंद होगा. इसके बाद डिजास्टर रिकवरी वेबसाइट पर यह 11.30 से खुलेगा और 12.30 पर बंद होगा. बीएसई और एनएसई ने घोषणा की है कि उस दिन डेरिवेटिव प्रोडक्ट सहित सभी सिक्योरिटीज का अधिकतम प्राइस बैंड 5 फीसदी होगा. म्यूचुअल फंड 5 फीसदी और फ्यूचर कॉन्ट्रेक्ट्स भी 5 फीसदी की रेंज पर ट्रेड करेंगे. 


सेबी और टेक्निकल एडवाइजरी कमेटी के सुझावों पर किया जा रहा अमल 


इक्विटी और फ्यूचर कॉन्ट्रेक्ट्स के लिए तय किए गए प्राइस बैंड को डिजास्टर रिकवरी साइट पर भी लागू किया जाएगा. इसमें होने वाला कोई भी बदलाव डीआर साइट पर तुरंत दिखने लगेगा. बीएसई ने कहा कि डीआर साइट पर होने वाला ट्रांजिशन ठीक तरह से हो जाएगा. इसकी प्रक्रिया में कोई दिक्कत नहीं आएगी. यह प्रक्रिया सेबी और टेक्निकल एडवाइजरी कमेटी के सुझावों के हिसाब से पूरी की जाएगी.


ये भी पढ़ें 


World's Richest Women: पहली बार किसी महिला ने बनाया 100 अरब डॉलर का साम्राज्य, जानिए कौन है इतिहास रचने वाली दुनिया की सबसे अमीर महिला