Market Capitalisation: शेयर बाजार ने रचा इतिहास, BSE का मार्केट कैप पहली बार पहुंचा 282.66 लाख करोड़ रुपये के लेवल पर
BSE Market Capitalisation Update: 17 जून, 2022 को बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाईजेशन 235 लाख करोड़ रुपये के करीब था जो अब बढ़कर 282.66 लाख करोड़ रुपये हो गया है.
BSE Market Capitalisation: गुरुवार का भारतीय शेयर बाजार ने इतिहास रच दिया है. शेयर बाजार में शानदार तेजी के चलते मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड शेयरों का मार्केट कैपिटलाइजेशन अबतक के सबसे ऊंचे स्तर 282.66 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. वहीं गुरुवार को शेयर बाजार में तेजी की बदौलत निवेशकों की संपत्ति में 1.79 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.
47 लाख करोड़ रुपये बढ़ा मार्केट कैप
17 जून, 2022 को बीएसई ( BSE) में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाईजेशन ( Market Capitalization) 235 लाख करोड़ रुपये के करीब था जो अब बढ़कर 282.66 लाख करोड़ रुपये हो गया है. यानि तीन महीने से भी कम समय में विदेशी पोर्टफोलियो इंवेस्टर्स और घरेलू निवेशकों की निवेश की बदौलत बीएसई मार्केट कैप इन लेवल पर आ पहुंचा है.
बाजार में शानदार तेजी
गुरुवार को निवेशकों की खरीदारी के चलते कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 659 अंकों की उछाल के साथ 59,688 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 174 अंकों की तेजी के साथ 17,798 अंकों पर बंद हुआ है. सेंसेक्स 60,000 के लेवल तो निफ्टी 18,000 के लेवल को छूने के कगार पर है.
मेहता इक्विटीज लि. के रिसर्च एनालिस्ट प्रशांत तापसे ने कहा, बाजार में बृहस्पतिवार को अच्छी तेजी रही. इसका प्रमुख कारण वॉल स्ट्रीट (अमेरिकी शेयर बाजार) में बुधवार को आई तेजी तथा कच्चे तेल के दाम में लगातार जारी गिरावट है. कच्चे तेल का दाम फरवरी के बाद लगातार अपने निचले स्तर पर ट्रेड कर रहा है.
अगस्त में 51,200 करोड़ का निवेश
अगस्त महीने में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने रिकॉर्ड निवेश किया है. अगस्त में विदेशी निवेशकों ने कुल 51,200 करोड़ रुपये का निवेश किया है जो कि बीते साल में एक महीने में किया गया सबसे ज्यादा निवेश है. हालांकि सितंबर में भी ऐसा ही निवेश रहेगा या नहीं इसके लिए इंतजार करना होगा. निवेशकों को अमेरिकी सेंट्रेल बैंक के ब्याज दरों में बढ़ोतरी का इंतजार है.
ये भी पढ़ें