BSE Market Capitalisation: भारतीय शेयर बाजार इतिहास रचने के कगार पर, जल्द कर सकता है 4 ट्रिलियन डॉलर क्लब में प्रवेश
Investor Wealth: बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 331.05 लाख करोड़ पर जाकर क्लोज हुआ है.
![BSE Market Capitalisation: भारतीय शेयर बाजार इतिहास रचने के कगार पर, जल्द कर सकता है 4 ट्रिलियन डॉलर क्लब में प्रवेश BSE Market Capitalisation Soon Likely To Enter Into landmark 4 Trillion Dollar BSE Market Capitalisation: भारतीय शेयर बाजार इतिहास रचने के कगार पर, जल्द कर सकता है 4 ट्रिलियन डॉलर क्लब में प्रवेश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/28/f3e6588b8585b8a9e0ba74c5321d988f1701183869940267_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BSE Market Capitalisation At New High: भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार को नया इतिहास रचा है. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाईजेशन पहली बार 331 लाख करोड़ रुपये के पार जा पहुंचा है. अब बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4 ट्रिलियन डॉलर के ऐतिहासिक क्लब में प्रवेश से कुछ ही फासले की दूरी पर है.
गुरुनानक जयंती के चलते इस हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली. खासतौर से अडानी समूह के शेयरों में भारी खरीदारी के चलते केवल अडानी समूह के स्टॉक्स के मार्केट कैप में 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है. जिसके चलते बीएसई के मार्केट कैप में 2.4 लाख करोड़ रुपये का इजाफा देखने को मिला है.
बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 331.05 लाख करोड़ पर जाकर क्लोज हुआ है. रुपये की एक्सचेंज रेट 83.34 प्रति डॉलर के हिसाब से डॉलर के टर्म्स में मार्केट कैप 3.97 ट्रिलियन डॉलर पर जा पहुंचा है. 24 मई, 2021 को पहली बार बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाईजेशन 3 ट्रिलियन डॉलर के लेवल को छूआ था.
हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट जब जनवरी 2023 में जारी हुआ उसके बाद मार्च महीने तक बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी और बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 20 मार्च 2023 को 255.64 लाख करोड़ रुपये पर आ चुका था. लेकिन पिछले 8 महीने के दौरान विदेशी और देशी निवेशकों के दम पर बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट 331 करोड़ रुपये पर आ गया है. यानि इस अवधि में निवेशकों की संपत्ति में 75 लाख करोड़ रुपये का उछाल आ चुका है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)