Adani Group: अडानी एंटरप्राइजेज को बड़ी राहत, बीएसई और एनएसई ने निगरानी से किया बाहर
अडानी एंटरप्राइजेज को एएसएम फ्रेमवर्क से आज बाहर कर दिया जाएगा. कंपनी के शेयर शुक्रवार को बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे हैं.
![Adani Group: अडानी एंटरप्राइजेज को बड़ी राहत, बीएसई और एनएसई ने निगरानी से किया बाहर BSE NSE to Remove Adani Enterprises from Short Term ASM Framework Adani Group: अडानी एंटरप्राइजेज को बड़ी राहत, बीएसई और एनएसई ने निगरानी से किया बाहर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/02/177087ab699e97c7922d6242fa09b06b1685684296518666_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Adani Enterprises Share Price: अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज को शुक्रवार यानी आज से शॉर्ट टर्म एडिशनल सर्विलांस फ्रेमवर्क (ASM Framework) से बाहर कर दिया जाएगा. बीएसई और एनएसई (BSE nad NSE) की ओर से जारी किए गए सर्कुलेर में कहा गया है कि 2 जून से अडानी एंटरप्राइजेज को शॉर्ट टर्म ASM फ्रेमवर्क से बाहर कर दिया जाएगा.
स्टॉक में हेरफेर के आरोप पर सुप्रीम कोर्ट में फैसले के बाद कंपनी के स्टॉक में तेज रैली देखी गई है. ऐसे में अडानी एंटरप्राइजेज को 24 मई को शॉर्ट टर्म ASM फ्रेमवर्क में रखा गया था. गुरुवार को एनएसई और बीएसई एक्सचेंजों की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि अब इन्हें निगरानी से हटा दिया जाएगा.
सुप्रीम कोर्ट पैनल ने रिपोर्ट में क्या कहा
अडानी ग्रुप के खिलाफ हिंडनबर्ग रिसर्च ने कई आरोप लगाए थे. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट की ओर से इन आरोपों की जांच के लिए पैनल का गठन किया गया था. पैनल ने 173 पेज के रिपोर्ट में कहा कि अडानी ग्रुप के शेयर में हेरफेर का कोई स्पष्ट सुराग नहीं है.
समूह के सभी स्टॉक को निगरानी में रखा गया था
हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप के खिलाफ 24 जनवरी को रिपोर्ट पेश किया था और स्टॉक के हेरफेर, हाई शेयर प्राइस और अन्य आरोप लगाए थे. इसके बाद बीएसई और एनएसई की ओर से एनडीटीवी, अडानी ग्रुप की कंपनियों को शॉर्ट टर्म ASM फ्रेमवर्क में रखा था.
अडानी एंटरप्राइजेज शेयर प्राइस
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से ही अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट आई है. हालांकि पिछले कुछ समय में अडानी एंटरप्राइजेस समेत सभी कंपनियों ने रिकवरी की ओर कदम बढ़ाया है, लेकिन अभी भी अपनी वर्तमान स्थिति से काफी पीछे हैं. शुक्रवार को अडानी एंटरप्राइजेज शेयर 0.40 फीसदी बढ़कर 2,502.20 रुपये पर कारोबार कर रहे थे.
ये भी पढ़ें
Adani Stock Opening Today: दूसरे दिन भी अडानी समूह में उछाल, लगभग सभी शेयरों ने की अच्छी शुरुआत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)