Stocks Circuit Filter: बीएसई (BSE) पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक एक्सचेंज ने 18 जुलाई 2024 से 28 स्टॉक्स के सर्किट फिल्टर (Circuit Filter) में बदलाव का फैसला किया है. मुक्का प्रोटीन्स, कैबसंस इंडस्ट्रीज, कीनोट फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड समेत कुल 28 शेयरों के सर्किट फिल्टर में बदलाव करने का फैसला किया गया है जिसमें 27 स्टॉक्स के सर्किट फिल्टर को घटाया गया है जबकि एक स्टॉक के सर्किट फिल्टर में बढ़ोतरी की गई है. 


बीएसई के प्राइस मॉनिटरिंग सेल ने नोटिफिकेशन जारी कर 29 स्टॉक्स के सर्किट फिल्टर में बदलाव करने का फैसला लिया है. मुक्का प्रोटीन्स के सर्किट फिल्टर को 20 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी कर दिया गया है. पिछले कारोबारी सत्र 16 जुलाई को मु्क्का प्रोटीन्स (Mukka Proteins Ltd) का स्टॉक 14 फीसदी के उछाल के साथ 53.75 रुपये पर क्लोज हुआ था. 


इसके अलावा ओरिएंटल कार्बन एंड केमिकल्स का भी सर्किट फिल्टर को घटाकर 20 फीसदी से 10 फीसदी कर दिया गया है. कैबसंस इंडस्ट्रीज के सर्किट फिल्टर को मौजूदा लेवल 20 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी किया गया है. कीनोट फाइनेंशियल सर्विसेज के भी सर्किट फिल्टर को 20 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी किया गया है. पांचस्टॉक्स ऐसे हैं जिनके सर्किट फिल्टर को 10 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी किया गया है जिसमें विजय लक्ष्मी इंजीनियरिंग वर्क्स लिमिटेड, प्रीमियर सिंथेटिक्स, राठी स्टील एंड पावर शामिल है.  इसके अलावा ग्लैक्सी एग्रीको एक्सपोर्ट्स, एनएचसी फूड्स के भी सर्किट फिल्टर को 10 फीसदी से कम कर 5 फीसदी किया गया है.


स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड किसी भी कंपनी का फ्लोटिंग स्टॉक्स बाजार में कम होता है और उस शेयरों में संदिग्ध प्राइस मूवमेंट देखने को मिलता है तब एक्सचेंज उस सिक्योरिटीज के सर्किट फिल्टर को घटा देता है. सर्किट फिल्टर को घटाकर 10 फीसदी, 5 फीसदी या 2 फीसदी किया जाता है. जिस स्टॉक्स का डेरिवेटिव प्रोडक्ट्स उपलब्ध है उन स्टॉक्स पर सर्किट फिल्टर नहीं लगाया जाता है. हालांकि पंचिंग एरर से बचने के लिए बीएसई 10 फीसदी का डायनमिक सर्किट फिल्टर ऐसे सिक्योरिटीज पर लगाता है.      


ये भी पढ़ें 


Tyre Stocks: ब्रोकरेज हाउस प्रभुदास लीलाधर ने दी निवेशकों को तीन टायर स्टॉक्स खरीदने की सलाह, मिलेगा बंपर रिटर्न!