Stock Market Closing On 29th November 2022: मंगलवार का ट्रेडिंग सेशन भारतीय शेयर बाजार के बेहद शानदार रहा है. लगातार चौथे दिन भारतीय शेयर बाजार का इंडेक्स रिकॉर्ड स्तरों पर जा पहुंचा. बीएसई सेंसेक्स ने 383 अंकों के उछाल के साथ 62,887 अंकों के एतिहासिक स्तरों को दिन के ट्रेड के दौरान छूआ है तो एनएसई का निफ्टी 116 अंकों की तेजी के साथ 18678 अंकों का लाइफटाइफ पर जा पहुंचा. हालांकि बाजार के बंद होने से पहले सेंसेक्स-निफ्टी अपने ऊपरी स्तरों से नीचे आ गया. बावजूद इसके पहली बार सेंसेक्स 177 अंकों की तेजी के साथ 62,681 तो निफ्टी 55.30 अंकों के उछाल के साथ 18618 अंकों पर बंद हुआ है. दोनों ही इंडेक्स पहली बार इन आंकड़ों पर क्लोज हुआ है.
सेक्टर का हाल
शेयर बाजार में आज सबसे बड़ी तेजी एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में देखी गई. इसके अलावा बैंकिंग, आईटी, फार्मा, मेटल्स, एनर्जी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयरों में भी चमक रही. वहीं इंफ्रा, रियल एस्टेट ऑटो सेक्टर के शेयरों में बिकवाली देखी गई. मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों में भी मुनाफावसूली देखी गई. निफ्टी के 50 शेयरों में से 25 शेयर तेजी के साथ तो 25 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 15 तेजी के साथ तो 15 गिरावट के साथ बंद हुए हैं.
सेक्टर का हाल
शेयर बाजार में आज सबसे बड़ी तेजी एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में देखी गई. इसके अलावा बैंकिंग, आईटी, फार्मा, मेटल्स, एनर्जी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयरों में भी चमक रही. वहीं इंफ्रा, रियल एस्टेट ऑटो सेक्टर के शेयरों में बिकवाली देखी गई. मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों में भी मुनाफावसूली देखी गई. निफ्टी के 50 शेयरों में से 25 शेयर तेजी के साथ तो 25 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 15 तेजी के साथ तो 15 गिरावट के साथ बंद हुए हैं.
ये भी पढ़ें