बाजार में बल्ले बल्ले: पहली बार सेंसेक्स 56,000 के पार, 17,000 के करीब पहुंचा निफ्टी
अन्य एशिया बाजारों में शंघाई, हांगकांग, तोक्यो और सोल के शेयर मध्य सत्र में लाभ के साथ कारोबार कर रहे थे. अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.25% बढ़कर 69.20 $ प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.
![बाजार में बल्ले बल्ले: पहली बार सेंसेक्स 56,000 के पार, 17,000 के करीब पहुंचा निफ्टी BSE Sensex breaches 56K mark to trade at 56,055, Nifty seen nearing 17K mark बाजार में बल्ले बल्ले: पहली बार सेंसेक्स 56,000 के पार, 17,000 के करीब पहुंचा निफ्टी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/03/30/88b375e5ac926bd48410d2b33f5781bd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 250 अंक से अधिक बढ़कर पहली बार 56,000 के पार चला गया.
इस दौरान 30 शेयरों वाला सूचकांक 252.54 अंक या 0.40 प्रतिशत बढ़कर 56,044.81 के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर कारोबार कर रहा था, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 66.75 अंक या 0.40 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 16,681.35 पर था.
सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की तेजी एचडीएफसी बैंक में हुई. इसके अलावा अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, पावरग्रिड, एलएंडटी, बजाज फिनसर्व और एचडीएफसी भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, बजाज ऑटो और इंफोसिस में गिरावट देखने को मिली.
पिछले सत्र में सेंसेक्स 209.69 अंक या 0.38 प्रतिशत बढ़कर 55,792.27 पर, और निफ्टी 51.55 अंक या 0.31 प्रतिशत बढ़कर 16,614.60 पर बंद हुआ था. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को सकल आधार पर 343.73 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
अन्य एशिया बाजारों में शंघाई, हांगकांग, तोक्यो और सोल के शेयर मध्य सत्र में लाभ के साथ कारोबार कर रहे थे. इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.25 फीसदी बढ़कर 69.20 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. मंगलवार को सेंसेक्स में कमाई करने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स और हिंदुस्तान यूनिलीवर थे, जबकि प्रमुख नुकसान उठाने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)