लोकसभा चुनाव 2024 में मोदी मैजिक के फेल होने का असर आज शेयर बाजार पर साफ दिख रहा है. सारे प्रमुख सूचकांक सुबह बाजार खुलने के बाद से लुढ़कते चले जा रहे हैं. दिन के कारोबार में सेंसेक्स 4,700 अंक से ज्यादा गिरा हुआ है, जबकि निफ्टी में 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है.


नुकसान में खुलने के बाद आज बाजार को कहीं सपोर्ट नहीं मिल रहा है. जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं और सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी अकेले दम पर बहुमत जुटाने से दूर होती दिख रही है, बाजार की गिरावट की खाई चौड़ी होती जा रही है.


5 हजार अंक के करीब गिरा सेंसेक्स


बीएसई सेंसेक्स ने करीब 200 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की, लेकिन चंद मिनटों में गिरावट एक हजार अंक से ज्यादा की हो गई. दोपहर  तक सेंसेक्स की गिरावट लगभग 5 हजार अंकों की हो चुकी थी. 12 बजकर 15 मिनट पर सेंसेक्स 4,978.34 अंक (6.51 फीसदी) के नुकसान के साथ 71,490 अंक पर कारोबार कर रहा था. यह सेंसेक्स के इतिहास में एक दिन की अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है.


निफ्टी 7 पर्सेंट से ज्यादा लुढ़का


एनएसई का निफ्टी इंडेक्स 12 बजकर 20 मिनट पर 1,650 अंक (7.08 फीसदी) लुढ़ककर 21,600 अंक के पास कारोबार कर रहा था. निफ्टी में इस तरह की गिरावट आज से पहले कभी देखने को नहीं मिली थी. अन्य सूचकांकों का भी ऐसा ही बुरा हाल है. निफ्टी बैंक इंडेक्स लगभग 8 फीसदी नीचे आ चुका है. निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स साढ़े फीसदी गिरा हुआ है.


कल की बढ़त से डबल नुकसान


इससे एक दिन पहले बाजार ने शानदार तेजी का रिकॉर्ड बनाया था. एक्जिट पोल में मोदी सरकार की वापसी के साफ संकेत मिलने से बाजार में उत्साह का माहौल था. उसके दम पर सेंसेक्स 2,507.47 अंक (3.39 फीसदी) की बढ़त लेकर 76,468.78 अंक पर और निफ्टी 733.20 अंक यानी 3.25 फीसदी की तेजी के साथ 23,263.90 अंक पर बंद हुआ था. हालांकि आज बाजार ने न सिर्फ कल की बढ़त खो दी, बल्कि उससे दोगुना नुकसान में चला गया.


अभी तक सामने आए नतीजों में भारतीय जनता पार्टी की सीटें 272 के जादुई आंकड़े से पीछे रह जा रही हैं. ऐसे में भाजपा को सरकार बनाने के लिए गठबंधन की पार्टियों के सपोर्ट पर निर्भर होना पड़ेगा.


ये भी पढ़ें: हाहाकार! 40 फीसदी चढ़ा वोलेटिलिटी इंडेक्स, चारों खाने चित्त हुआ शेयर बाजार