Sensex की टॉप 7 कंपनियों को हुआ 1.29 लाख करोड़ का फायदा, TCS को हुआ सबसे ज्यादा मुनाफा, चेक करें लिस्ट
Sensex Market Capitalization: हफ्तेभर के उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स (BSE Sensex) की टॉप-10 में से सात कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह 1,29,047.61 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई.
Sensex Market Cap: हफ्तेभर के उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स (BSE Sensex) की टॉप-10 में से सात कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह 1,29,047.61 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. इस दौरान सबसे ज्यादा फायदा टीसीएस (TCS Market Cap) को हुआ है. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 589.31 अंक या 1.03 फीसदी फायदे में रहा है.
किन कंपनियों को हुआ फायदा?
सप्ताह के दौरान टीसीएस (TCS), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), इन्फोसिस (Infosys), हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL), एचडीएफसी (HDFC), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के बाजार पूंजीकरण में इजाफा हुआ. वहीं, इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) तथा भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का मार्केट कैप गिर गया है.
किस कंपनी को कितना हुआ फायदा-
- समीक्षाधीन सप्ताह में TCS का बाजार पूंजीकरण 71,761.59 करोड़ रुपये के उछाल से 13,46,325.23 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
- इन्फोसिस का M-Cap 18,693.62 करोड़ रुपये के इजाफे के साथ 7,29,618.96 करोड़ रुपये रहा.
- बजाज फाइनेंस की बाजार हैसियत 16,082.77 करोड़ रुपये बढ़कर 4,26,753.27 करोड़ रुपये रहीं.
- एचडीएफसी बैंक की हैसियत 12,744.21 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 8,38,402.80 करोड़ रुपये रही.
- एचडीएफसी के मार्केट कैप में 5,393.86 करोड़ रुपये का उछाल आया और यह 5,01,562.84 करोड़ रुपये रहा.
- भारतीय स्टेट बैंक का मूल्यांकन 2,409.65 करोड़ रुपये बढ़कर 4,22,312.62 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
- हिंदुस्तान यूनिलीवर को 1,961.91 करोड़ रुपये का लाभ हुआ और उसका बाजार पूंजीकरण 5,50,532.73 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
इन कंपनियों का गिरा मार्केट कैप
इस रुख के उलट भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 10,489.77 करोड़ रुपये घटकर 3,94,519.78 करोड़ रुपये रह गया. आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 3,686.55 करोड़ रुपये घटकर 4,97,353.36 करोड़ रुपये और रिलायंस इंडस्ट्रीज की हैसियत 2,537.34 करोड़ रुपये के नुकसान से 15,27,572.17 करोड़ रुपये रह गई.
टॉप पर रही RIL
शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, एसबीआई और भारती एयरटेल का स्थान रहा.
यह भी पढ़ें:
Indian Railways: बड़ी खुशखबरी! अब सफर करने पर कभी नहीं छूटेगी आपकी ट्रेन, IRCTC ने बनाया खास नियम