Stock Market Closing On 20 August 2024: मंगलवार का कारोबारी सत्र भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहद मंगल साबित हुआ हैं. बैंकिंग और आईटी स्टॉक्स में निवेशकों की खरीदारी के चलते भारतीय शेयर बाजार आज के सत्र में शानदार तेजी के साथ बंद हुआ है. मिड-कैप और स्मॉल-कैप स्टॉक्स में भी हरियाली देखने को मिली है. आज का सत्र खत्म होने पर बीएसई का सेंसेक्स 378 अंकों की उछाल के साथ 80,902 अंकों पर बंद हुआ है जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 126 अंकों की उछाल के साथ 24,700 अंकों पर क्लोज हुआ है.  


मार्केट कैप में 2.50 लाख करोड़ का उछाल 


भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 456.58 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है जो पिछले सत्र में 454.39 लाख करोड़ रुपये रहा था. आज के सत्र में बाजार के मार्केट कैप में 2.19 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. 


चढ़ने - गिरने वाले शेयर्स 


आज के कारोबारी में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 24 शेयर तेजी के साथ और 6 गिरकर बंद हुए. जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 38 तेजी के साथ और 12 गिरकर बंद हुए. तेजी वाले शेयरों में बजाज फिनसर्व 3.20 फीसदी, इंडसइंड बैंक 2.54 फीसदी, टेक महिंद्रा 2.01 फीसदी, कोटक बैंक 1.47 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.12 फीसदी, एनटीपीसी 1.02 फीसदी, सन फार्मा 0.91 फीसदी, नेस्ले 0.82 फीसदी, एचसीएल टेक 0.77 फीसदी और एसबीआई 0.71 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ है. जबकि गिरने वाले स्टॉक्स में भारती एयरटेल 1.30 फीसदी, आईटीसी 0.48 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 0.35 फीसदी, जेएसडब्ल्यु स्टील 0.21 फीसदी, टाटा मोटर्स 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. 


सेक्टोरल अपडेट 


आज के ट्रेड में जिन सेक्टर्स के स्टॉक्स में तेजी रही उसमें बैंकिंग, आईटी, ऑटो, फार्मा, मेटल्स, रियल एस्टेट, एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस सेक्टर के स्टॉक्स में तेजी रही. केवल एफएमसीजी और मीडिया शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. आज के ट्रेड में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी के चलते दोनों इंडेक्स तेजी के साथ बंद हुए. इंडिया Vix 3.49 फीसदी की गिरावट के साथ 13.82 पर क्लोज हुआ है.   


ये भी पढ़ें


Bank Deposit Insurance: बैंकों में गाढ़ी कमाई रखने वाले छोटे डिपॉजिटर्स और सीनियर सिटीजंस को मिल सकती है बड़ी सौगात!