Stock Market Today: सेंसेक्स में 1360 और निफ्टी में 375 अंकों की उछाल के चलते ऑलटाइम हाई पर बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार
Share Market Update: शेयर बाजार में जोरदार तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति में 6.50 लाख करोड़ रुपये का उछाल आया है और 471.97 लाख करोड़ रुपये के ऑलटाइम हाई पर मार्केट कैप क्लोज हुआ है.
Stock Market Closing On 20 September 2024: हफ्ते का आखिरी कारोबारी सत्र भारतीय शेयर बाजार के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ है. बीएसई सेंसेक्स पहली बार 84000 के आंकड़े को पार चला गया तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी रिकॉर्ड हाई को छूने में कामयाब रहा है. बैंकिंग, ऑटो, आईटी, एफएमसीजी और एनर्जी स्टॉक्स में देसी निदेशी निवेशकों की खऱीदारी के चलते बाजार में ये तेजी देखने को मिली है. मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में रौनक लौट आई. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 1359 अंकों की उछाल के साथ 84,544 और निफ्टी 375 अंकों के उछाल के साथ 25,790 के ऑलटाइम हाई पर क्लोज हुआ है.
6.50 लाख करोड़ रुपये बढ़ी निवेशकों की संपत्ति
शेयर बाजार में आई इस शानदार तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति में 7 लाख करोड़ रुपये के करीब का उछाल देखने को मिला है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 471.97 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है जो पिछले सत्र में 465.47 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ था. आज के सत्र में निवेशकों की संपत्ति में 6.50 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है.
चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स
आज के ट्रेड में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 26 स्टॉक्स तेजी के साथ और 4 गिरकर बंद हुए. जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 43 शेयर तेजी के साथ जबकि 7 गिरकर बंद हुए. बीएसई पर कुल 4059 शेयरों की ट्रेडिंग हुई जिसमें 2442 शेयर तेजी के साथ तो 1501 गिरकर बंद हुए. 116 स्टॉक्स के भाव में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है. तेजी वाले शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा 5.57 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 3.77 फीसदी, जेएसडब्ल्यु स्टील 3.66 फीसदी, एल एंड टी 3.07 फीसदी, भारती एयरेटल 2.84 फीसदी, नेस्ले 2.49 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 2.49 फीसदी, एचयूएल 2.09 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 1.99 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ है. जबकि गिरने वाले शेयरों में एसबीआई 1.07 फीसदी, इंडसइंड बैंक 0.33 फीसदी, टीसीएस 0.27 फीसदी और बजाज फाइनेंस 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
सेक्टरोल अपडेट
आज के कारोबार में सभी सेक्टर्स के शेयर तेजी के साथ बंद हुए. बैंकिंग, एफएमसीजी, ऑटो, आईटी, एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और हेल्थकेयर सेक्टर के शेयरों में भारी तेजी देखने को मिली है. आज के कारोबार में मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों में भारी तेजी देखने को मिली है.
ये भी पढ़ें