सेंसेक्स-निफ्टी मामूली तेजी के साथ बंद, पर मंगलवार का सेशन रहा स्मॉल-कैप और मिड-कैप स्टॉक्स के नाम
Stock Market Today: बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैपिटलाइजेशन 463.08 लाख करोड़ रुपये के ऑलटाइम हाई पर बंद हुआ है जो इसके पहले सेशन में 462.29 लाख करोड़ रुपये रहा था.
Stock Market Closing On 27 August 2024: भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगलवार का कारोबारी सत्र स्मॉल कैप स्टॉक्स के नाम रहा है. स्मॉल कैप शेयरों में खरीदारी के चलते निफ्टी का स्मॉल कैप इंडेक्स लाइफटाइम हाई को छूने में कामयाब रहा है. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स ऑलटाइम हाई को छूने से कुछ ही फासले की दूरी पर रह गया. आज बाजार बंद होने पर बीएसई सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी मामूली तेजी के साथ क्लोज हुआ है. सेंसेक्स 14 अंकों के उछाल के साथ 81,711 और निफ्टी 7.15 अंकों के उछाल के साथ 25,018 अंकों पर क्लोज हुआ है. निफ्टी लगातार दूसरे दिन 25,000 के पार बंद होने पर सफल रहा है.
चढ़ने गिरने वाले स्टॉक्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 11 स्टॉक्स तेजी के साथ और 19 गिरकर बंद हुए. निफ्टी के 50 शेयरों में 21 शेयर तेजी के साथ जबकि 29 गिरकर बंद हुए. तेजी वाले शेयरों में बजाज फिनसर्व 2.37 फीसदी, मारुति सुजुकी 1.87 फीसदी, एल एंड टी 1.61 फीसदी, बजाज फाइनेंस 1.37 फीसदी, इंफोसिस 1.11 फीसदी, सन फार्मा 1.02 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.74 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.63 फीसदी, भारती एयरटेल 0.51 फईसदी, एशियन पेंट्स 0.15 फीसदी के उछाल के साथ क्लोज हुआ है. जबकि एचयूएल 2.01 फीसदी, टाइटन 1.89 फीसदी गिरकर बंद हुआ है. इसके अलावा टाटा मोटर्स के शेयर में 1.37 फीसदी, एनटीपीसी 1.24 फीसदी, आईटीसी 1.01 फीसदी और पावर ग्रिड 0.90 फीसदी गिरकर बंद हुआ है.
मार्केट कैप में ऑलटाइम हाई पर
मिड-कैप और स्मॉल-कैप स्टॉक्स में शानदार तेजी के चलते बाजार में निवेशकों की संपत्ति में जोरदार उछाल देखने को मिला है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैपिटलाइजेशन 463.08 लाख करोड़ रुपये के ऑलटाइम हाई पर बंद हुआ है जो इसके पहले सेशन में 462.29 लाख करोड़ रुपये रहा था. यानि आज के सत्र में निवेशकों की संपत्ति में 79000 करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है.
ऑलटाइम हाई पर निफ्टी स्मॉल-कैप इंडेक्स
आज के कारोबार में बैंकिंग, आईटी, फार्मा, मीडिया, हेल्थकेयर और ऑयल एँड गैस सेक्टर के शेयर तेजी के साथ बंद हुए जबकि कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑटो, एनर्जी मेटल्स और एफएमसीजी शेयर गिरकर क्लोज हुए. निफअटी का स्मॉल-कैप इंडेक्स 19,349.25 अंकों के ऑलटाइम हाई को छूने में कामयाब रहा है. मिडकैप कैप इंडेक्स में भी शानदार तेजी रही.
ये भी पढ़ें