Stock Market Closing On 22 May 2024: निवेशकों की खऱीदारी की बदौलत भारतीय शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ है. बाजार को एफएमसीजी, एनर्जी, फार्मा और आईटी स्टॉक्स का सहारा मिला है. मिडकैप स्टॉक्स में खरीदारी के चलते निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स फिर से लाइफटाइम हाई पर जा पहुंचा है. बाजार का मार्केट कैप ऐतिहासिक हाई पर जाकर बंद हुआ है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 268 अंकों के उछाल के साथ 74,221 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 68 अंकों के उछाल के साथ 22,597 अंकों पर बंद हुआ है.  


बाजार का मार्केट कैप रिकॉर्ड हाई पर 


भारतीय शेयर बाजार का मार्केट कैप आज फिर रिकॉर्ड हाई पर जा पहुंचा है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 416.07 लाख करोड़ रुपये पर जाकर क्लोज हुआ है जो पिछले सत्र में 414.62 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ था. यानि आज के सेत्र में निवेशकों की संपत्ति में 1.45 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है. 


सेक्टर का हाल 


आज के ट्रेड में एफएमसीजी शेयरों में भारी खरीदारी देखने को मिला है जिसके चलते निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स 784 अंकों के उछाल के साथ बंद हुआ है. इसके अलावा एनर्जी, आईटी, फार्मा, मीडिया, रियल एस्टेट, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर तेजी के साथ बंद हुए. लेकिन बैंकिंग, ऑटो, मेटल्स सेक्टर के स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए. निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स फिर से रिकॉर्ड हाई पर क्लोज हुआ है. हालांकि स्मॉल कैप स्टॉक्स का इंडेक्स गिरकर क्लोज हुआ है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 21 तेजी के साथ और 9 गिरकर बंद हुए. वहीं 3948 शेयर्स में आज ट्रेडिंग हुई उसमें 1901 तेजी के साथ और 1932 गिरकर क्लोज हुए. 


चढ़ने - गिरने वाले शेयर्स 


आज के ट्रेड में हिंदुस्तान यूनिलीवर 2.45 फीसदी, रिलायंस 1.72 फीसदी, इंफोसिस 1.43 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.22 फीसदी, आईटीसी 1.10 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.97 फीसदी, इंडसइंड बैंक 0.57 फीसदी, मारुति 0.52 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि एसबीआई 1.35 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.87 फीसदी, टाटा स्टील 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. 


ये भी पढ़ें 


आदित्य बिरला ग्रुप की रियल एस्टेट बिजनेस से जुड़ी कंपनी देगी निवेशकों को जोरदार रिटर्न, 2024 में 78% चढ़ा स्टॉक