बैंकिंग शेयरों में खरीदारी के चलते तेजी के साथ बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी, आईटी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट
Share Market Today: आईटी स्टॉक्स में भारी बिकवाली दखने को मिली है. टीसीएस, इंफोसिस, टेक महिंद्रा जैसे शेयर्स में तेज गिरावट के चलते निफ्टी का आईटी इंडेक्स 500 अंक गिरकर बंद हुआ है.
![बैंकिंग शेयरों में खरीदारी के चलते तेजी के साथ बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी, आईटी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट BSE Sensex NSE Nifty Closes In Green Nifty Bank Index Rally Most IT Stocks Crash On Selling बैंकिंग शेयरों में खरीदारी के चलते तेजी के साथ बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी, आईटी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/10/534f03ad7aa9599c398b3d44a3bbc7801728555934397267_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stock Market Closing On 10 October 2024: गुरुवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ है. बैंकिंग, एनर्जी शेयरों में खरीदारी के चलते ये तेजी रही है. हालांकि आईटी, फार्मा और एफएमसीजी शेयरों में गिरावट ने बाजार को ऊपरी लेवल से नीचे गिरा दिया. मिडकैप स्टॉक्स ने भी निराश किया है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 144 अंकों के उछाल के साथ 81,611 अंकों पर क्लोज हुआ है. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 24,998 अँकों पर क्लोज हुआ है.
चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स
सेंसेक्स के 30 शेयरों में 21 स्टॉक्स तेजी के साथ और 9 गिरकर बंद हुए. निफ्टी के 50 शेयरों में 23 तेजी के साथ और 27 गिरकर बंद हुए. तेजी वाले शेयरों में कोटक महिंद्रा बैंक 3.90 फीसदी, जेएसडब्ल्यु स्टील 1.82 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 1.63 फीसदी, पावर ग्रिड 1.58 फीसदी, इंडसइंड बैंक 1.43 फीसदी, मारुति 1.34 फीसदी, एनटीपीसी 1.33 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.20 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.06 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.71 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ. जबकि टेक महिंद्रा 2.82 फीसदी, सन फार्मा 1.90 फीसदी, इंफोसिस 1.68 फीसदी, टाइटन 1 फीसदी, टाटा मोटर्स 0.97 फीसदी और टीसीएस 0.64 फीसदी गिरकर क्लोज हुआ है.
सेक्टरोल अपडेट
आज के कारोबार में बैंकिंग, ऑटो, मेटल्स, एनर्जी, इंफ्रा शेयर तेजी के साथ बंद हुए. जबकि आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, रियल एस्टेट, मीडिया, कंज्यूम ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस स्टॉक्स गिरकर बंद हुए. मिडकैप स्टॉक्स में गिरावट के चलते निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 166 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है तो निफ्टी का स्मॉलकैप इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ क्लोज हुआ है. आज के कारोबार में बाजार का मार्केट कैप फ्लैट 462.22 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ है.
टाटा समूह के शेयरों में मिलाजुला कारोबार
रतन टाटा के निधन के बीत आज शेयर बाजार में टाटा समूह के शेयरों में बड़ी गतिविधि रही. 24 लिस्टेड कंपनियों में 16 तेजी के साथ जबकि 8 गिरकर बंद हुए. टाटा इंवेस्टमेंट, टाटा केमिकल्स, टाटा कॉफी, टाटा मेटालिक्स, टाटा टेलीसर्विसेज का स्टॉक तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि वोल्टास, ट्रेंट, टाइटन जैसे शेयर में गिरावट रही.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)