Stock Market Closing On 8 August 2024: भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) गुरुवार के कारोबारी सत्र में भारी उठापटक के बाद गिरावट के साथ बंद हुआ है. दिनभर बाजार कभी लाल तो कभी हरे निशान में कारोबार करता नजर आया है. लेकिन बाजार बंद होने से पहले बिकवाली लौटने के चलते गिरावट के साथ क्लोज हुआ है. बीएसई सेंसेक्स 582 अंकों की गिरावट के साथ 78,886 अंकों पर बंद हुआ है तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 180 अंकों की गिरावट के साथ 24,117 पर बंद हुआ है. बाजार को नीचे ले जाने में आईटी और एनर्जी स्टॉक्स का हाथ रहा है. 


चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स 


आज के कारोबार में तेजी वाले शेयरों पर नजर डालें तो एमआरएफ का शेयर 4.30 फीसदी, एलकेम लैब 3.17 फीसदी, ट्रेंट 3.14 फीसदी, भारत फोर्ज 3.08 फीसदी, लुपिन 2.83 फीसदी, मैक्स फाइनेंशियल 2.08 फीसदी, एचडीएफसी लाइफ 2.03 फीसदी, आईसीआईसीआई लॉमबार्ड 1.81 फीसदी और जीएमआर एयरपोर्ट्स 1.76 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ है. गिरने वाले शेयर्स में पीरामल एंटरप्राइजेज 4.31 फीसदी, एलटीआईमाइंडट्री 4.12 फीसदी, श्री सीमेंट 3.81 फीसदी, नॉल्को 3.72 फीसदी, ग्रासिम 3.50 फीसदी, गोदरेज प्रॉपर्टीज 3.40 फीसदी, सेल 2.95 फीसदी, बर्जर पेंट्स 2.92 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.  


सेक्टरोल अपडेट 


आज के सेशन में जिन सेक्टर्स के स्टॉक्स में तेजी रही उनमें बैंकिंग, फार्मा, मीडिया और हेल्थकेयर शामिल है. जबकि आईटी, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल्स, एनर्जी, इंफ्रा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर गिरकर बंद हुए. आज के कारोबारी सत्र में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोरदार गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 7 स्टॉक्स तेजी के साथ और 23 गिरकर बंद हुए. निफ्टी के 50 शेयरों में 12 तेजी के साथ और 38 गिरकर क्लोज हुए.  


मार्केट कैप में गिरावट 


षेयर बाजार में बिकवाली के चलते मार्केट कैप में गिरावट आई है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैपिटलाइजेशन 445.77 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है जो इसके पहले सेशन में 448.57 लाख करोड़ रुपये रहा था. यानि आज के सत्र में निवेशकों को 1.80 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. 


ये भी पढ़ें 


US Recession: बचकाना है अमेरिका में मंदी आने की बात करना, जानें क्यों RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कही ये बात